गृहविहीन लोगों के लिए आवास के सवाल को लेकर भाकपा(माले) की चकाई प्रखंड कमेटी ने अक्टूबर, 2024 में एक सघन अभियान चलाया था. इस दौरान बोगी, बरमोरिया, चौपला, ठाढ़ि, रामसिंहडीह, माधोपुर घुटवे, पोझा, बामदह, कियाजोरी, डढ़वा, पेटरपहड़ी, कल्याणपुर, दुलमपुर गजही, फरियताडीह, सिल्फरी, परांची व चन्द्रमड़ी सहित अन्य पंचायतो में घर-घर सर्वे किया गया.