ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) ने 21 और 22 दिसंबर के बीच उड़ीसा के कटक में अपना दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न किया. इसमें असम, त्रिपुरा, प. बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, आदि समेत 16 राज्यों के 150 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. आइलाज का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन मई, 2022 में कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया गया था.