सफाई मजदूर एकता मंच, प्रयागराज (ऐक्टू से संबद्ध) का 11वां जिला सम्मेलन 7 मार्च, 2025 को प्रयागराज नगर निगम प्रांगण में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश सचिव का. अनिल वर्मा ने मोदी और योगी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य भाजपा सरकारों द्वारा मजदूर वर्ग का क्रूर शोषण और दमन की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कर्नाटक में ऐक्टू से संबद्ध यूनियन के संगठित संघर्ष से ठेका प्रथा खत्म कर सभी को परमानेंट नौकरी की लड़ाई जीत ली. हमें प्रयागराज उत्तर प्रदेश भी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए संगठित बड़े आंदोलन की जरूरत है जो बिना मजबूत संगठन के संभव नहीं है.
सम्मेलन की अध्यक्षता रामसिया, स्वागत संतोष कुमार व संचालन बलराम पटेल ने किया. सम्मेलन को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा मौर्य, आरवाईए के राज्य सचिव सुनील मौर्य, आइसा नेता शिवरतन लाल, आशा नेत्री गीतांजलि यादव, जल-कल यूनियन नेता भानु प्रताप सिंह, प्रेमचंद और अजय कुशवाहा ने संबोधित किया.
सम्मेलन के दूसरे सत्र में नई कमेटी का चुनाव हुआ. बलराम पटेल को अध्यक्ष, संतोष कुमार को सचिव, प्रेमचंद अक्षय और राजबहादुर कुशवाहा को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र पाल व संतोष कुमार यादव को सहसचिव तथा राघवेंद्र पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया.
सम्मेलन में सफाई कर्मचारियों के अलावा जल कल विभाग, कर्मशाला, बिजली, उद्यान, पशुधन, कंप्यूटर ऑपरेटर, डूडा, मेला प्राधिकरण, बांसवार कूड़ा डम्पिंग सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, हाउस टैक्स, घर-घर कूड़ा, सफाई मजदूर, चपरासी, अनुसेवक, खलासी, चौकीदार, माली, सफाई पर्यवेक्षक (वार्ड सुपरवाइजर), दफ्तरी, अमीन, ब्लूप्रिंट ऑपरेटर, पंप ऑपरेटर, बिजली मिस्त्रा, चालक, चुंगी कर संग्राहक, फोटोकॉपी ऑपरेटर, प्लंबर सहित कई कार्यक्षेत्रोंं के प्रतिनिधि शामिल रहे.