क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में एक गोरे वर्चस्ववादी आतंकी द्वारा वहां की दो मस्जिदों में इबादत कर रहे 50 लोगों की भयावह हत्या ने पूरी दुनिया की जनता को मर्माहत, शोकाकुल और क्षुब्ध कर दिया है. इससे यह भी संपुष्ट हुआ है कि श्वेत वर्चस्ववादियों का वैश्विक नेटवर्क अब एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी खतरा बन गया है µ यह और भी अपराधपूर्ण इसलिए है, क्योंकि इन लोगों को अमेरिकी सरकार तथा अन्य धुर-दक्षिणपंथी सत्ताओं की ओर से न केवल प्रेरणा मिल रही है, बल्कि उनका गुप्त समर्थन भी हासिल हो रहा है.