का. मोहम्मद खान भारैया

8 मार्च को ही गोहद (जिला भिंड, मध्यप्रदेश) निवासी का. मोहम्मद खान भारैया की ब्रेन हेमरेज होने की वजह से मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु का समाचार पाते ही का. देवेंद्र सिंह चैहान, का. नदीम एवं सूरज रेखा त्रिपाठी उनके निवास स्थान पहुंचे. उनके पार्थिव देह पर लाल झंडा चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई और दी गई. उनकी शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

का. उदय राजवंशी

8 मार्च 2019 को भदासी (अरवल, बिहार) निवासी का. उदय राजवंशी उर्फ उदा जी (85 वर्ष) की मौत हो गई. वे का. शाह चांद के साथ पार्टी में शामिल हुए थे और अंतिम समय तक पार्टी के साथ मजबूती से जुटे रहे. 1970 के दशक से ही ऊदा जी उनके घर की देख-रेख करते थे.

शहीद के परिवार से मिले आरवाइए नेता

इंकलाबी नौजवान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल 3 मार्च को पुलवामा में शहीद जवान अजीत आजाद के घर लोकनगर, उन्नाव (यूपी) जाकर उनके परिवार से मिला और शोक संवेदना व्यक्त की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शहीद जवान की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को आर्थिक सहयोग स्वरूप जनता से एकत्र किया गया रकम भी दिया.

उन्होंने कभी अवकाश ग्रहण नहीं किया

- प्रणय कृष्ण

नामवर सिंह नहीं रहे. 93 साल की उन्होंने उम्र पायी, लेकिन लगता है जैसे किसी विराट उपस्थिति ने अचानक हमें किसी न भरे जा सकने वाले शून्य में छोड़ दिया हो. नामवर सिंह ने कभी अवकाश ग्रहण नहीं किया. उनके चाहनेवाले कई लोगों की यह तमन्ना रही कि उन्हें सार्वजनिक जीवन के तमाम व्यावहारिक तकाजों से अलग रह कर लिखने पर केन्द्रित करना चाहिए, मसलन जैसा कि रामविलास जी ने अध्यापकीय पेशे से 58 वर्ष की उम्र में अवकाश लेने के बाद किया.