इंकलाबी नौजवान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल 3 मार्च को पुलवामा में शहीद जवान अजीत आजाद के घर लोकनगर, उन्नाव (यूपी) जाकर उनके परिवार से मिला और शोक संवेदना व्यक्त की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शहीद जवान की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को आर्थिक सहयोग स्वरूप जनता से एकत्र किया गया रकम भी दिया.
परिवार के सदस्यों ने बातचीत में बताया कि उन्नाव जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है व शहीद जवान का स्मारक बनाने में कोताही की जा रही है. शहीद के परिवार के लोगों ने अपने पैसे से स्मारक बनाने की बात कही. प्रतिनिधि मण्डल में इंकलाबी नौजवान सभा की राज्य समिति के सदस्य राजीव गुप्ता, माले राज्य कमेटी सदस्य देवाशीष, कलीम इकबाल और ज्ञानेंद्र यादव शामिल थे.