का. नसीर अहमद को लाल सलाम

nasirकामरेड नसीर अहमद (46 वर्ष), जो 2014 में भाकपा(माले) (रेड स्टार) को छोड़कर हमारी पार्टी में शमिल हुए थे, विगत चार-पांच महीने से गले में कैंसर और फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. उनका लखनऊ के एसजीपीजीआई और किंग जार्ज मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा था. 9 सितम्बर 2019 को मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई.

कामरेड हरी सिंह को लाल सलाम !

मजदूरों के प्यारे नेता कामरेड हरी सिंह का 25 सितंबर 2019 को कानपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 80 साल के थे। वे भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के सदस्य और एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष थे. वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे.

दिवंगत कामरेड जयंत गांगुली का 24वां स्मृति दिवस संपन्न

25 सितंबर 2019 को हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला (झारखंड) के हेसालौंग व बुजुर्ग जमीरा में दिवंगत कामरेड जयंत गांगुली का 24वां स्मृति दिवस मनाया गया.

कामरेड रामकेवल दास अमर रहें!

18 सितंबर 2019 की रात्रि में अपराधियों ने कलेर प्रखंड के सहवाजपुर धेवई गांव निवासी और फिलहाल करपी प्रखंड के केयाल टोला पक्का मठ में रहनेवाले का. रामकेवल दास की गोली मारकर हत्या कर दी. वे 1980 के दशक से पार्टी में जुड़े हुए थे. अपने पैतृक गांव सहवाजपुर धेवई और अगल-बगल के गांवों में में जमीन, मजदूरी और मान-सम्मान चल रहे संघर्षों का नेत्त्व करते थे.

कामरेड संध्या तलवारे को लाल सलाम!

15 सितंबर को पुणे में कामरेड संध्या तलावरे का निधन हो गया. उनका जन्म 7 जुलाई 1958 को नागपुर के एक खुशहाल परिवार में उनका जन्म हुआ था और वे माता-पिता की सात संतानों में दूसरी थीं. लेकिन जिंदगी भर उन्होंने सबसे बड़ी संतान के बतौर अपने भाई-बहनों की परवरिश की.

कामरेड महावीर हांसदा को लाल सलाम

8 सितंबर को पार्टी के आदिवासी नेता और झारखंड जन संस्कृति मंच की संताली टीम अंजोम के प्रमुख सांस्कृतिक संगठक रहे का. महाबीर हांसदा (48 वर्ष) का बीमारी से निधन हो गया. वे रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए कई दिनों से भर्ती थे. 9 सितंबर को उनके निवास गांव जोबला में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

कामरेड मुश्ताक अजीम

भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता काॅ. मुश्ताक अजीम का 60 वर्ष की उम्र में 31 अगस्त 2019 को निधन हो गया. वे कम्युनिस्ट आंदोलन के मशहूर नेता दिवंगत काॅमरेड तकी रहीम के छोटे लड़के थे. बचपन से ही वे कम्युनिस्ट आंदोलन से प्रभावित रहे. वे लंबे समय तक पटना नगर पार्टी संगठन से जुड़े रहे और बाटा मजदूर यूनियन के नेता रहे. वे फुलवारीशरीफ के हारून नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे.

कामरेड अनिल सिंह को श्रद्धांजलि दी गई

16 अगस्त को उनके पैतृक गांव देवडीह, बलिया (उप्र) में एक शोक सभा आयोजित कर पिछले दिनों दिवंगत हुए का. अनिल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई की गई. पार्टी कार्यकत्ताओं व परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने इसमें शामिल होकर नम आंखों से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनसे प्रेरणा लेकर उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. सभा में खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. श्रीराम चौधरी, पार्टी के जिला सचिव का. लाल साहब, किसान महासभा के नेता मुन्नी सिंह, का.

का. खुदीराम मुंडा की प्रतिमा का लोकार्पण

रांची जिले के पांचपरगना क्षेत्र के जुझारू किसान नेता का. खुदीराम मुंडा के शहादत दिवस पर विगत 17 अगस्त को  राहे के गोमदा चैक पर उनकी मूर्ति का लोकार्पण हुआ और संकल्प सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरूआत का. खुदीराम मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. भारी बारिश, धान रोपनी और मनसा पूजा का अवसर होने के बावजूद कार्यक्रम में भारी संख्या में जन भागीदारी हुई. दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं और सैकड़ों आम लोगों ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.