कामरेड रामबल्लव प्रसाद सिंह

विगत 26 अक्टूबर 2019 को का. रामबल्लव प्रसाद सिंह का बिमारी की वजह से निधन हो गया. कामरेड रामबल्लव बाबू 70 के दशक से ही कम्युनिस्ट आंदोलन में सक्रिय रुप से जुड़े हुए थे. 1963 में भाकपा छोड़कर वे माकपा में आए और 1967 के नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रभाव में सुपौल में वैनगार्ड ग्रुप से जुड़कर छात्रों और बुद्धिजीवियों को संगठित करने लगे. सरकारी सेवा में आने के बाद वे कर्मचारी आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे. 90 के दशक में वे पुनः भाकपा(माले) और आईपीएफ से जुड़े. उन्होंने सहरसा व सुपौल जिले में पार्टी निर्माण में सक्रिय योगदान किया. वे पार्टी के पटना महाधिवेशन में डेलिगेट भी थे.

सामाजिक बदलाव के महानायक काॅ. रामनरेश राम की स्मृति में संकल्प सभाओं का आयोजन

सामाजिक बदलाव के महानायक, मजदूर-किसानों व समाज के शोषित-वंचित तबके के लोकप्रिय नेता तथा भाकपा-माले के संस्थापक नेताओं में शामिल रहे काॅमरेड रामनरेश राम की 9 वीं स्मृति दिवस पर पूरे राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया. भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅमरेड रामजी राय, समकालीन जनमत के संपादक का.

का. योगेश्वर गोप को याद किया

24 अक्टूबर 2019 को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की ओर से पटना व भोजपुर सहित कई जिलों में महासंघ के संस्थापक एवं क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन के नेता का. योगेश्वर गोप के बारहवें स्मृति दिवस के मौके पर संकल्प सभा आयोजित हुई. महासंघ के राज्य कार्यालय (पुनाईचक, पटना) में आयोजित संकल्प सभा को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के राष्ट्रीय महासचिव का. धीरेन्द्र झा, माकपा के पूर्व जिला सचिव का. रासबिहारी सिंह, महासंघ (गोप गुट) के राज्य महासचिव का. प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, बिहार राज्य पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी संघ के महासचिव का.

कामरेड गुरुदास दासगुप्ता

एआइटीयूसी के पूर्व महासचिव, वरिष्ठ सांसद और बीमा कर्मचारियों के लोकप्रिय नेता कामरेड गुरुदास दासगुप्ता का गत 31 अक्टूबर 2019 को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. छात्र जीवन में ही कामरेड गुरुदास ने कम्युनिस्ट आंदोलन में भागीदारी की शुरूआत की थी और वे सारी जिंदगी धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र तथा मजदूरों के अधिकारों के लिये अनथक योद्धा के बतौर संघर्षरत रहे. उनका निधन एक ऐसे दिन हुआ जब भारत के मजदूर वर्ग के पहले संगठन एआईटीयूसी के गठन के ऐतिहासिक सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं.

का. बुधुआ उरांव को श्रद्धांजलि दी

पार्टी नेता व बुढ़मू एरिया सचिव का. बुधुआ उरांव (विगत 21 अक्टूबर को  जिनका असामयिक निधन हो गया) की श्रद्धांजलि सभा 30 अक्टूबर 2019 को बुढ़मू अस्पताल मोड़ पर आयोजन की गई. पार्टी नेताओं व स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही सभा में शामिल बिभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियोे ने का. बुधुआ उरांव के तस्बीर पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

किसान नेता को श्रद्धांजलि दी गई

विगत 12 अक्टूबर 2019 को नालंदा जिले के चौरमा खरजमा गांव (प्रखंड-इस्लामपुर) में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला नेता का. नरेश प्रसाद यादव की स्मृति में, श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. श्रद्धांजलि सभा को  किसान महासभा के राज्य सहसचिव का. राजेन्द्र पटेल, भाकपा(माले) के जिला सचिव का. सुरेन्द्र राम, किसान महासभा के जिला संयोजक का. मुन्नी लाल यादव, एकंगरसराय के प्रखंड सचिव प्रमोद यादव और इस्लामपुर के प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने संबोधित किया.

कानपुर में का. हरी सिंह की स्मृति सभा

उत्तर प्रदेश के जाने-माने मजदूर नेता कामरेड हरी सिंह की स्मृति सभा 10 अक्टूबर 2019 को कानपुर में डिप्टी पड़ाव के निकट इकबाल लाइब्रेरी हाल में हुई. इसका आयोजन भाकपा(माले) व एक्टू जिला इकाई ने संयुक्त रूप से किया. का. हरी सिंह का निधन लंबी बीमारी के बाद 80 साल की उम्र में बीते 25 सितंबर 2019 को हो गया था.

का. नागभूषण पटनायक याद किये गये

किंवदंती नायक क्रांतिकारी नेता नागभूषण पटनायक के 21वें स्मृति दिवस के अवसर पर 9 अक्टूबर 2019 को देश के विभिन्न स्थानों पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनमें उपस्थित कामरेडों ने स्मरण किया कि नागभूषण नक्सलबाड़ी एवं भारतीय क्रांति की अजेय भावना के सच्चे प्रतीक थे और अपने जीवित रहते ही अंतिम दशकों में वे किंवदंतीनायक बन चुके थे. वे लम्बे अरसे तक जेल में रहे और प्रतिक्रियावादी सरकार ने उनको फांसी की सजा भी सुनाई थी.