मेरे परिवार को इजरायली ड्रोन द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, और जो बचे हैं, उन्हें भूख से मौत का सामना करना पड़ रहा है – शहद अबुसलामा
अमेरिकी चुनाव के चरम पर एक नाटकीय कदम में, जो बिडेन ने धमकी दी थी कि अगर एक महीने के भीतर गाजा में अधिक मानवीय सहायता नहीं पहुंचाई गई तो इजरायल को सैन्य आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी जाएगी.
उनकी समय-सीमा बीत गई, और घेराबंदी जारी रही, जिससे फिलिस्तीनियों को ‘तत्काल’ भुखमरी का खतरा है.