मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में संघ-भाजपा जिम्मेदार

लखनऊ, 28 अगस्त 2023. भाकपा(माले) ने मुजफ्फरनगर के स्कूल में शिक्षिका द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सात वर्षीय छात्र की सहपाठियों से पिटाई कराने और नफरती वक्तव्य देने के मामले में संघ-भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार बताया है.

पार्टी ने इस घटना के संबंध में ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक और ‘फैक्ट चेकर’ पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर वीडियो शेयर करने के लिए, जिसे बाद में उन्होंने हटा भी दिया था, एफआईआर दर्ज करने की निंदा की है.

कवयित्री की हत्या के दोषी अमरमणि दंपती की समय पूर्व रिहाई दुर्भाग्यपूर्ण

लखनऊ, 26 अगस्त 2023. भाकपा(माले) ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के दोषी अमरमणि त्रिपाठी दंपति की समय पूर्व रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

पंचायत के अधिकारों में कटौती लोकतंत्र की बुनियादी अवधारणा के खिलाफ

पटना 31 अगस्त 2023, भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि केंद्र और यहां तक कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारों में लगातार कटौती हो रही है. यह लोकतंत्र की बुनियादी अवधारणा के खिलाफ है. गांधी जी ने जिस ग्राम स्वराज की बात की थी, उसके केंद्र में पंचायत को प्रदत अधिकार ही हैं, लेकिन हाल फिलहाल देखा जा रहा है कि पंचायत के अधिकारों में कटौती हो रही है. यह कहीं से उचित नहीं है.

दलित युवक की पुलिसिया हत्या की कठोर निंदा

भाकपा(माले) के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने महागठबंधन सरकार में दलितों पर लगातार बढ़ रहे हमले पर जिसमें सबसे ताजा मामले में गया जिले के बाराचट्टी के सरवां गांव के 30 वर्षीय दलित युवक राजू चौधरी की हत्या का मामला है, गहरी चिंता व्यक्त की है. विगत 21 अगस्त 2023 को राजधानी पटना में एक बयान जारी कर उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

किसानों पर लाठीचार्ज और एक किसान की हत्या की निंदा

भाकपा(माले) ने भारी बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने चंडीगढ़ जा रहे किसानों की गिरफ्तारी और लोंगोवाल के पास पुलिस द्वारा क्रूर लाठीचार्ज, जिसके दौरान मची भगदड़ में एक किसान की मौत भी हो गई, की कड़ी निंदा की है. 22 अगस्त 2023 को मानसा में  पार्टी की ओर से जारी एक बयान में प्रवक्ता का. सुखदर्शन सिंह नत्त ने कहा है कि भगवंत मान ने वोट पाने के लिए लोगों से जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे, वे झूठे साबित हो रहे हैं.

पटना हाईकोर्ट के जातिगत जनगणना पर रोक से इंकार ने भाजपा की पोल खोली

पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति आधारित गणना को जारी रखने का फैसला स्वागत योग्य है. इससे सामाजिक न्याय की घोर विरोधी भाजपा को झटका लगा है. हम तो चाहते हैं कि बिहार सहित पूरे देश में ही जाति आधारित गणना हो.

समान नागरिक संहिता पर भाकपा(माले) का विधि आयोग को पत्र

[ भाकपा(माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य की ओर  से विगत 11 जुलाई  2023 को समान नागरिक संहिता के संदर्भ में 22वें विधि आयोग के सदस्य सचिव को सौंपा गया प्रत्यावेदन ]

बाढ़, भू-धवास से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार

11 जुलाई 2023, नई दिल्ली: पिछले चार दिनों से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा में अतिबृष्टि, भू-धसाव और बाढ़ से तबाही व जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने केंद्र सरकार से इन चार राज्यों में आई विपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. पार्टी ने इस तबाही व नुकसान से उबरने के लिए सम्बंधित राज्यों को तत्काल राहत पैकेज जारी करने की मांग की है.

जीरो टाॅलरेंस का नारा झांसा है छात्रा आत्महत्या की निष्पक्ष जांच हो

भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने कहा है कि योगी सरकार का भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टाॅलरेंस का नारा झांसा है. पार्टी ने दो ताजा घटनाओं का उल्लेख कर कहा कि यह तो महज बानगी है, हकीकत में पूरी सरकार ही गले तक भ्रष्टाचार में डूबी है.

आंदोलित शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश निंदनीय

नई शिक्षक नियमावली 2023 का विरोध कर रहे आंदोलित शिक्षकों के साथ वार्ता करने के बजाय बिहार सरकार आंदोलन करने पर कार्रवाई की धमकी दे रही है. यह बेहद निंदनीय व अलोकतांत्रिक कदम है. भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के उक्त आदेश को तत्काल वापस लेने मांग की है जिसमें शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही गई है. उन्होंने विगत 17 मई को एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार को शिक्षकों की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुननी चाहिए और उसका समुचित हल भी निकालना चाहिए.