भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने राज्य में बिजली दरों में 24.01 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी को घोर जनविरोधी कदम बताते हुए आगामी 28 मार्च को राज्यव्यापी विरोध दिवस की घोषणा की है.
कहा कि महागठबंधन सरकार को इस प्रकार के जनविरोधी कदम उठाने से बाज आना चाहिए. प्रीपेड बिजली मीटर से पहले ही नागरिक परेशान हैं. गांव के गांव बिजली काट दिए जा रहे हैं. फर्जी बिजली बिल का हमला अलग है. ऐसी स्थिति में बिजली की दर को और बढ़ाना जनता पर और ज्यादा बोझ को लादना है, जो हर लिहाज से अनुचित है.