भाकपा की 24वीं कांग्रेस में कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य का वक्तव्य
कामरेड प्रेसिडियम, सम्मानित अतिथि, प्रतिनिधि और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 24वीं कांग्रेस में एकत्रित हुए पर्यवेक्षकगण, आप सभी को क्रांतिकारी बधाई.
कामरेड डी राजा, मुझे इस उद्घाटन सत्र में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. केंद्रीय समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पार्टी की ओर से कांग्रेस की सफलता की कामना करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं कामरेड चंद्र राजेश्वर राव, इंद्रजीत गुप्ता, एबी बर्धन, जगन्नाथ सरकार, चतुरानन मिश्रा और भोगेंद्र झा सहित आपकी पार्टी के कई दिग्गजों के साथ की अपनी यादों को संजोता हूं. मैं भाकपा के इन सभी दिवंगत दिग्गजों और ऐतिहासिक तेलंगाना विद्रोह के महान शहीदों, नेताओं और श्रीकाकुलम एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में संघर्ष की लहरों के प्रति सम्मान व श्रद्धा अर्पित करता हूं.
साथियों, हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दुनिया एक बार फिर खुद को एक बड़े युद्ध के भंवर में फंसा हुआ पाती है, जबकि वैश्विक पूंजीवाद एक गहरी और लंबी मंदी में फंस गया है. दुनिया अभी भी बड़े पैमाने पर व्यवधान और आपदा से उबर नहीं पाई है. लगभग आठ महीने हो चुके हैं जब रूस ने यूक्रेन पर एकतरफा आक्रमण किया, यूक्रेन की स्वतंत्रता को एक त्रुटिपूर्ण लेनिनवादी विरासत कहा जिसे पूर्ववत करने की आवश्यकता है. इस अन्यायपूर्ण युद्ध ने पहले ही भारी तबाही मचाई है और इसे शीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए ताकि यूक्रेन की संप्रभुता का सम्मान और गारंटी हो. यूरोप में एक स्पष्ट दक्षिणपंथी बदलाव के परेशान करने वाले संकेतों के बीच, हम लैटिन अमेरिका में वामपंथ के नए सिरे से पुनरुत्थान और ईरान में महिलाओं की शक्तिशाली दावेदारी से प्रेरणा लेते हैं जो दमनकारी लोकतांत्रिक शासन के खिलाफ एक लोकप्रिय विद्रोह में बढ़ रहा है.
लोकसभा चुनाव में मोदी की लगातार दूसरी जीत के बाद से हम सभी मोर्चों पर तेजी से बढ़ते फासीवादी हमले का सामना कर रहे हैं. 2014 के चुनावी नारे ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ से आगे बढ़ते हुए शासन अब भारत को विपक्ष मुक्त लोकतंत्र बनाने पर आमादा है. विपक्षी विधायकों को थोक में खरीदा जा रहा है. विपक्ष के नेतृत्व वाली सरकारों को लगातार गिराया जा रहा है; विपक्षी दलों और नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है; और आंदोलन के कार्यकर्ताओं, फर्जी खबरों का पर्दाफाश करने वाले पत्रकारों और न्याय चाहने वाले वकीलों को बाहर निकाला जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है. मुसलमानों को दिन-ब-दिन निशाना बनाया जा रहा है और नरसंहार के आह्वान अधिक खुले तौर पर, बार-बार और जोर-शोर से जारी किए जा रहे हैं. दलितों को बढ़ते अत्याचार और बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है, नवीनतम उदाहरण अशोक विजयदशमी के अवसर पर बौद्ध धर्म में सामूहिक धर्मांतरण के आयोजन के लिए दिल्ली आप के नेता राजेंद्र पाल गौतम का उत्पीड़न है.
जब जेपी नड्डा यह दावा करते हैं कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत में बचेगी, जब अमित शाह हमें बताते हैं कि भाजपा यहां अगले पचास वर्षों तक शासन करने के लिए है, जब मोहन भागवत जोर देकर कहते हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, जब अजीत डोभाल नागरिक समाज को युद्ध की नई सीमा बताते हैं, वे चित्रित करते हैं.
उनके सपनों के भारत – एक सांप्रदायिक फासीवादी भारत – को हमारे स्वतंत्रता आंदोलन ने खारिज कर दिया, जिसने एक संविधान को अपनाया और एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य का विकल्प चुना. आज संघ-भाजपा प्रतिष्ठान राजसत्ता की सुविधाजनक स्थिति से भारत को उसके सांप्रदायिक फासीवादी ढांचे में कैद करने के लिए एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के इस संवैधानिक दृष्टिकोण को उलटने और पलटने के लिए काम कर रहा है.
आरएसएस ने 1925 में अपनी स्थापना के समय से ही इस डिजाइन को बरकरार रखा है. वह शक्ति, जो उसे आज देश पर अपना डिजाइन लादने में सक्षम बनाती है उसे मोदी सरकार के माध्यम से प्राप्त है और इस राजसत्ता को सड़क की ताकत के साथ जोड़ने की उसकी क्षमता है इसके चौकस दस्ते. मोदी सरकार के हाथों में सत्ता का बढ़ता केंद्रीकरण भारत के संघीय ढांचे और लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रहा है और संघ ब्रिगेड के चैकस दस्तों को अधिक संरक्षण और छूट प्रदान कर रहा है. उसकी ताकत का दूसरा स्रोत भारत के सबसे अमीर अरबपतियों के हाथों में धन का अभूतपूर्व संकेंद्रण है, जिसमें सरकार तेजी से सुपर-रिच का, सुपर-रिच द्वारा, सुपर-रिच के लिए है.
हमें भारत को इस सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आपदा के कहर से बचाना चाहिए और भगत सिंह और अम्बेडकर, फुले और पेरियार के सपनों को साकार करने के लिए शक्तिशाली और गहरी लोकतांत्रिक नींव के आधार पर भारत का पुनर्निर्माण करना चाहिए. हम केवल यह याद नहीं रख सकते कि हिंदुत्ववादी ताकतों और भारत के कम्युनिस्टों की यात्रा 1920 के दशक में एक ही समय के आसपास शुरू हुई थी. आज, अगर आरएसएस ने देश पर अपनी साजिश थोपने की ताकत जुटा ली है, तो निश्चित रूप से हम भारतीय कम्युनिस्टों की जिम्मेदारी है कि इस डिजाइन को विफल करें और भारत को स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के संवैधानिक वादे को पूरा करने की दिशा में ले जाएं. हम समझते हैं कि यह स्वतंत्रता आंदोलन के दूसरे दौर की तरह एक लंबी लड़ाई होने जा रही है और हम कम्युनिस्टों को अपनी सारी ताकत को एकजुट करने, अपनी सारी ऊर्जा का उपयोग करने और इस अवसर पर उठने के लिए अपने सभी साहस को जुटाने की जरूरत है.
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और भारत की स्वतंत्रता के बाद की अधिकांश यात्रा के दौरान आरएसएस हाशिये पर चला गया था. हम कम्युनिस्टों को एक बार फिर उसे हाशिये पर धकेलना होगा. हमें भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत के पूरे स्पेक्ट्रम को संजोना चाहिए - साम्राज्यवाद विरोधी और सामंतवाद विरोधी संघर्षों से लेकर जाति-विरोधी प्रतिरोध की समृद्ध परंपरा और तर्कवाद और भारत की सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ स्वतंत्रता के बाद की अवधि में आमूल-चूल सामाजिक परिवर्तन और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शक्तिशाली संघर्षों की विशाल श्रृंखला. हमें लोगों को उनके रोजमर्रा के संघर्षों में यथासंभव व्यापक रूप से एकजुट करना चाहिए और बढ़ते कार्पाेरेट लूट और सार्वजनिक संपत्ति और सेवाओं के निजीकरण के खिलाफ शक्तिशाली जन आंदोलन का निर्माण करना चाहिए. और एकजुट जन संघर्षों की ताकत का निर्माण करते हुए, हमें एक दृढ़ प्रतिरोध के माध्यम से फासीवादियों को अलग-थलग करने और हराने के लिए विविध विपक्षी ताकतों की एक व्यापक, संघर्षशील और गतिशील एकता का निर्माण करना चाहिए. मैं एक बार फिर भाकपा कांग्रेस की सफलता की कामना करता हूं और आज हमारे सामने मौजूद अभूतपूर्व चुनौतियों से पार पाने के लिए भाकपा(माले) की ओर से अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा करता हूं.
लोकतंत्र की रक्षा और फासीवाद को हराने के लिए कम्युनिस्ट आंदोलन के पुनरुत्थान के लिए, सभी लड़ने वाली ताकतों की एकता लंबे समय तक जीवित रहे!