लखनऊ, 26 सितंबर : भाकपा(माले) ने कहा है कि प्रदेश में एनकाउंटरों के बढ़ते मामले कानून के राज व मानवाधिकारों के लिए चिंताजनक हैं. पार्टी ने गाजीपुर व उन्नाव में सोमवार, 23 सितंबर को हुए दो एनकाउंटरों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.
भाकपा(माले) की राज्य इकाई ने कहा कि यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर सर्राफा डकैती के आरोपी अनुज सिंह का उन्नाव में एनकाउंटर किया था. उन्नाव डीएम ने इसकी मजिस्ट्रेटी जांच की घोषणा की है, जो अपर्याप्त है.