मुजफ्फरपुर में दलित युवती के साथ बलात्कार-हत्या की घटना

18 अगस्त को बिहार में होगा राज्यव्यापी प्रतिवाद

मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार व हत्या की बेहद दर्दनाक घटना के खिलाफ पीड़िता के लिए न्याय की गारंटी और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर भाकपा(माले) व ऐपवा की ओर से आगामी 18 अगस्त को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.

एमसीसी का भाकपा(माले) में विलय : एक नये अध्याय की शुरूआत

शाहनवाज अख्तर

मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) में विलय की औपचारिक घोषणा 10 अगस्त को रांची में की गईं. ये भी बताया गया की 9 सितम्बर को धनबाद में एकता रैली होगी.

प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ आंदोलन : अडानी विरोध का नया मोर्चा

प्रीपेड बिजली मीटर के कार्यान्वयन के खिलाफ मुख्य रूप से अडानी-केंद्रित विरोध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों, नागरिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने हाथ मिलाया है. वे अपना विरोध जताने के लिए प्रदर्शन, बैठकें और हस्ताक्षर अभियान आयोजित कर रहे हैं. प्रीपेड बिजली मीटर और बिजली क्षेत्र को उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण तक को पूरे भारत में कॉरपोरेट सेक्टर के हवाले करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है. इसलिए, इसकी अधिक विस्तार से जांच करना जरूरी है.

आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की बर्बर घटना में न्याय की मांग

आरजी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता में चौथे माले पर स्थित आपातकालीन सेवा के एक सेमिनार रूम में सीने के रोग की महिला डॉक्टर (पीजी के दूसरे वर्ष की छात्रा) के साथ बलात्कार और हत्या की बर्बरतापूर्ण घटना से पूरा देश हिल उठा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोप्सी की प्राथमिक रिपोर्ट पीड़िता के जननांगो पर गहरे चोट और पूरी देह पर करीब दस जख्मों की पुष्टि करती है.

विश्व आदिवासी दिवस का नारा – जल जंगल जमीन है हमारा!

‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर (9 अगस्त) धर्मपुर, जिला- वलसाड (गुजरात) में आदिवासी संघर्ष मोर्चा, गुजरात की ओर से एक कन्वेंशन काआयोजन किया गया.

कन्वेंशन में भाकपा(माले) नेता कामरेड अमित पाटनवाडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

आदिवासी नेता का. आनंदभाई, का. हरेशभाई वरली, का. मोहनभाई खोखोरिया, का. सुरेश गायकवाड़ तथा आदिवासी नेत्री का. सुमित्राबेन केंग को लेकर अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया था. आदिवासी संघर्ष मोर्चा, गुजरात राज्य के संयोजक का. कमलेश गुराव ने कन्वेनशन का संचालन किया.

सरकार की नाकामी से बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की गई जान

जहानाबाद के बराबर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर मंदिर भगदड़ मामले में भाकपा(माले) के उच्चस्तरीय जांच दल ने 12 अगस्त को घटनास्थल व अस्पताल का दौरा किया और पीड़ितों व उनके परिजनों से मुलाकात की. जांच टीम में अरवल विधायक महानंद सिंह, घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, जहानाबाद जिला सचिव रामाधार सिंह, गया जिला सचिव निरंजन कुमार व राज्य कमिटी सदस्य तारिक अनवर शामिल थे.

विश्व आदिवासी दिवस: जल-जंगल-जमीन-खनिज के कारपोरेट लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान


9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रामगढ़ शहर में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकी नंदन बेदिया, सोहराय किस्कू, नरेश बडाईक, लाली बेदिया, नीतू बेदिया आदि नेताओं केक नेतृत्व में मार्च निकाला गया.

सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां अपनी परंपरागत वेशभूषा, वाद्य यंत्र के साथ गीत-नृत्य करते हुए और अपने अधिकार के नारे को लगाते हुए इसमें शामिल हुए. सुभाष चौक पर सभा आयोजित कर जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.

इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के नरसंहार के खिलाफ वामदलों का प्रदर्शन


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा 3 अगस्त 2024 को अपने अखिल भारतीय आह्वान के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित इजरायल द्वारा, गाजा पट्टी में किये जा रहे नरसंहार और अत्याचारों के खिलाफ तथा फिलिस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रयागराज (उप्र) पत्थर गिरजा, सिविल लाईन्स स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से भेजा गया.

मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऐक्टू का देशव्यापी अभियान


मोदी सरकार की तानाशाही, जनविरोधी- मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतन्त्र और संविधान की रक्षा के सवाल पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्ट) 25 जुलाई से 8 अगस्त तक 15 दिवसीय देशव्यापी अभियान चला रहा है. इस अभियान की समाप्ति 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस के दिन देश भर में प्रदर्शन से हुई.

आइसा का पार्लियामेंट मार्च

 

9 अगस्त 2024 को  दिल्ली में आइसा ने एनटीए, नेप और केंद्रीकृत परीक्षा प्रणाली के खिलाफ पार्लियामेंट मार्च किया. वहां से परीक्षाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ श्वेत पत्र भी जारी किया गया और साथ ही कोचिंग संस्थाओं पर नियंत्रण के मुद्दे को भी उठाया गया.

इस कार्यक्रम में भाकपा(माले) सांसदों – का. राजाराम सिंह और का. सुदामा प्रसाद ने भी हिस्सा लिया. छात्रों के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने भी पार्लियामेंट मार्च में भागीदारी की.