‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर (9 अगस्त) धर्मपुर, जिला- वलसाड (गुजरात) में आदिवासी संघर्ष मोर्चा, गुजरात की ओर से एक कन्वेंशन काआयोजन किया गया.
कन्वेंशन में भाकपा(माले) नेता कामरेड अमित पाटनवाडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
आदिवासी नेता का. आनंदभाई, का. हरेशभाई वरली, का. मोहनभाई खोखोरिया, का. सुरेश गायकवाड़ तथा आदिवासी नेत्री का. सुमित्राबेन केंग को लेकर अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया था. आदिवासी संघर्ष मोर्चा, गुजरात राज्य के संयोजक का. कमलेश गुराव ने कन्वेनशन का संचालन किया.