9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रामगढ़ शहर में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकी नंदन बेदिया, सोहराय किस्कू, नरेश बडाईक, लाली बेदिया, नीतू बेदिया आदि नेताओं केक नेतृत्व में मार्च निकाला गया.
सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां अपनी परंपरागत वेशभूषा, वाद्य यंत्र के साथ गीत-नृत्य करते हुए और अपने अधिकार के नारे को लगाते हुए इसमें शामिल हुए. सुभाष चौक पर सभा आयोजित कर जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.