अखिल भारतीय शिक्षा अधिकार मंच ने 18 फरवरी को दिल्ली में एक बड़ी ‘शिक्षा हुंकार रैली’ संगठित की. यह रैली संसद मार्ग पर प्रतिवाद प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ जिसे प्रो. अनिल सद् गोपाल, भाकपा(माले) की पोलितब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, माकपा की पोलितब्यूरो सदस्य वृन्दा करात, राजद के प्रवक्ता प्रो. मनोज झा, प्रो. हरगोपाल, समाजवादी जन परिषद के अफलातून, एडवोकेट अशोक अग्रवाल तथा अन्य कई लोगों ने संबोधित किया. इन वक्ताओं ने कॉमन स्कूल सिस्टम के लिए चलाए जा रहे संघर्ष का समर्थन किया जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि गरीब का ही बच्चा क्यों न हो, उसे भी समान गुणवत्ता की शिक्षा हासिल हो सकेगी.