23 मार्च: भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू शहादत दिवस आयोजन -- ऐ भगत सिंह तुम जिंदा हो ... ... ...

कोडरमा में छात्र-युवा परिवर्तन यात्रा

23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर पार्टी महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने गिरीडीह जिले के सरिया में आइसा और इनौस की कोडरमा लोकसभा स्तरीय छात्र-युवा परिवर्तन यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा 23 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 50 से अधिक स्थानों पर नुक्कड़ सभायें आयोजित होंगी. छात्र-युवा परिवर्तन यात्रा सरिया स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति के माल्यार्पण के साथ शुरू हुई. मौके पर पार्टी महासचिव के अलावा बगोदर के पूर्व विधायक का. विनोद सिंह, पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य वी.

बिहार में नीतीश-मोदी सरकारः हाजत में हत्या-बालिका गृह में बलात्कार

सीतामढ़ी की डुमरा पुलिस हाजत में दो मुस्लिम युवकों की बर्बर तरीके से पिटाई के कारण हुई मौत नें साबित कर दिया है कि बिहार में कहीं से भी कानून का नहीं, बल्कि पुलिस राज चल रहा है. भाजपा द्वारा पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा का जो माहौल बनाया गया है, उसी का नतीजा है कि अल्पसंख्यकों को कहीं मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ रहा है तो कहीं हाजत में ही उनकी हत्या कर दी जा रही है. बिहार में अपराध व हत्याएं आम बात हो गई हैं, तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को अब प्रशासन व पुलिस ने ही किनारे लगा दिया है. बिहार में आज पूरी तरह पुलिस व अपराधियों का आतंक राज चल रहा है.

विद्यालय रसोइया आंदोलन के बढ़ते कदमः गया में स्थापना सम्मेलन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गया में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की गया शाखा का स्थापना सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने किया और मुख्य अतिथि के बतौर ऐपवा और रसोइयया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे मौजूद रहीं. इनके अलावा भाकपा(माले) जिला सचिव निरंजन कुमार, महासंघ के राज्य अध्यक्ष जियालाल प्रसाद, अर्जुन सिंह, आइसा नेता हर्षवर्धन आदि ने सम्मेलन और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में मोदी सरकार पुलवामा के शहीदों की लाश पर राजनीति करने, देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने और युद्धोन्माद भड़काने में मशगूल है.

विद्यालय रसोइया आंदोलन के बढ़ते कदमः पूर्वी चंपारण में दूसरा जिला सम्मेलन

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) पूर्वी चंपारण का दूसरा जिला सम्मेलन बंगला हाई स्कूल के प्रांगण में 3 मार्च को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने चालीस दिन चली हड़ताल में पूर्वी चंपारण के रसोइयों की भूमिका के लिए बधाई दी और हड़ताल से उत्पन्न माहौल की सांगठनिक दायरे में खींच लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का आज तक एक पैसा भी नहीं बढ़ाया अतः उसे आगामी चुनाव में हराने के लिए रसोइयों को आगे आना होगा. मुख्य वक्ता भाकपा (माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य का.

विद्यालय रसोइया आंदोलन के बढ़ते कदमः झारखंड में स्थापना सम्मेलन

10 मार्च 2019 को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ का स्थापना सम्मेलन हजारीबाग के मधुवन सभागार में आयोजित किया गया. सम्मेलन का शुरूआत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कामरेड डीपी बख्शी, पुलवामा के शहीद जवानों एवं जनांदोलन के दौरान शहीद हुए तमाम शहीदों को 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि देकर की गई. सम्मेलन के संचालन के लिए पांच सदस्यीय अध्यक्षमंडल गठित किया गया जिसमें का. गीता मंडल, अनिता देवी, शेखर राय, देवकी देवी और मीनू देवी शामिल थे.

तीसरी (गिरिडीह) में रैली और सभा

भाकपा(माले) विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में 28 फरवरी 2019 को तिसरी में एक रैली निकाली गई. सैकड़ों मजदूरों, किसानों और नौजवानों ने तीसरी चौक से मार्च करते हुए गांधी मैदान पहुंचकर वहां सभा आयोजित की. सभा की शुरूआत पुलवामा के शहीदों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सभा में बड़ी संख्या में ढिबरा (माइका) मजदूर, माइका व्यापारी और पार्टी समर्थक शामिल थे.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जयपुर में सम्मेलन, लखनऊ में मार्च, भिलाई में प्रदर्शन

लखनऊ के बख्शी का तालाब (बी के टी) तहसील मुख्यालय पर ऐपवा ने इंदौरा बाग़ स्थित अपर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया. मार्च में आतंकवाद, युद्धोन्माद, नफरत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ जमकर नारे लगाए. मार्च का नेतृत्व ऐपवा की जिला संयोजक मीना एवं सह संयोजक कमला गौतम ने किया. मार्च बख्शी के तालाब से चलकर मुख्य मार्ग से होते हुए इंदौरा तहसील पहुंचा जहां पर सभा का आयोजन किया गया.

युद्धोन्माद के खिलाफ और शेल्टर होम मामले में न्याय के लिए बिहार में ‘महिला हड़ताल’

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की लड़कियों को न्याय दिलाने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर आयोजित 8 मार्च की महिला हड़ताल में हजारों की तादाद में महिलाएं, छात्राएं आज पूरे बिहार में सड़क पर उतरीं.

मिड-डे-मील कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन

सीतापुर में 1 मार्च 2019 को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के नेतृत्व में करीब आठ सौ से ज्यादा रसोइयों ने आंख अस्पताल कार्यालय से लालबाग चौराहे तक मार्च किया और विकास भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया. सभा से पहले सभी रसोइयों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा अब और पुलवामा नहीं. सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष का. कृष्णा अधिकारी ने कहा कि आज देश बहुत ही खतरनाक मोड़ पर खड़ा है. जनता के बुनियादी सवालों को दरकिनार कर झूठे वादों व जुमलों से देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है.

किसान-मजदूर अधिकार रैली

अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की तरफ से 5 मार्च को झुंझुनु में किसान मजदूर अधिकार रैली निकाली गई. यह रैली गांधी पार्क से निकलकर कलेक्ट्रेट तक गई. रैली में शामिल किसान मजदूर लाल झंडे लेकर नारे लगा रहे थे - चुनावी वादों को लागू करो, सभी बैंकों के सभी कृषि कर्ज माफ करो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दो, किसानों को बिनाशर्त पांच हजार रूपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन दो, आवासहीनों की सूची बनाकर आवास दो, भूमिहीनों का राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन करो. सभी मजदूरों को प्रतिदिन 600 रु.