वर्ष - 34
अंक - 3
01-02-2025

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग करते हुए गणतंत्र दिवस पर भाकपा(माले) ने पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने, सभा व संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करते हुए संविधान बचाने का संकल्प लिया. तिरंगा यात्रा 26 नवंबर (संविधान अपनाने के दिन) से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस, संविधान लागू होने के दिन) तक चले ‘संविधान बचाओ अभियान’ के समापन पर निकाली गई.

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में चतुरा बाग स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर संकल्प सभा कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. इस मौके पर भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. सुधाकर यादव ने कहा कि मोदी राज में संविधान और लोकतंत्र पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी देश के संसाधनों को अडानी, अंबानी जैसे अपने मित्र पूंजीपतियों को सौप रहे हैं. सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले नेताओं को देशद्रोही बताकर जेलों में डाला जा रहा है. सरकार बाबासाहेब का संविधान बदलकर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है. मोदी सरकार अंबेडकर से इतनी डरी हुई है कि उन्हें अपमानित करने से भी बाज नहीं आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर के खिलाफ की गई अपमानित करने वाली टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि देश और संविधान बचाने के लिए भाजपा-विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर इस फासीवादी निजाम के खिलाफ संघर्ष में उतरना होगा. सभा का संचालन पार्टी के जिला प्रभारी का. रमेश सिंह सेंगर ने किया. सभा को किसान महासभा के जिला संयोजक का. छोटे लाल रावत, ऐपवा जिला सहसंयोजिका का. कमला गौतम व राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. सरोजिनी बिष्ट, आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल, लखनऊ विवि के आइसा नेता शान्तम निधि, समर आदि ने संबोधित किया.

लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा कालोनी स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के पास पार्टी राज्य कमेटी सदस्य व ऐपवा नेता का. मीना के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. दरोगा खेड़ा व रानीपुर गांव में सभा का आयोजन हुआ. रानीपुर में बच्चों के नृत्य, गायन व कविता पाठ की प्रतियोगिता हुई.

इलाहाबाद में आइसा द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘रीक्लेम द रिपब्लिक’ मार्च निकाला गया. इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ भवन गेट पर दस्ता द्वारा जनगीतों की प्रस्तुति के बाद विश्वविद्यालय गेट से चंद्रशेखर आजाद पार्क तक मार्च निकाला गया. मार्च में भारतीय संविधान पर बढ़ते हमले, सांप्रदायिकता, पूंजीवाद, सामंतवाद, जातिवाद और मर्दवाद के खिलाफ नारे लगाए गए. मार्च के चंद्रशेखर प्रतिमा, आजाद पार्क पहुंचने के बाद सभा की गईं. सभा की शुरुआत करते हुए आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार भारतीय संविधान और उसमें निहित उद्देश्यों के ठीक खिलाफ है और लगातार हमलावर है, जिसके परिणामस्वरुप शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है और देश में बेरोजगारी व सामाजिक विषमता बढ़ती जा रही है. इसके खिलाफ देश का युवा गणतंत्र और समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहा है. शोध छात्रा सोनाली ने कहा कि नई शिक्षा नीति द्वारा देश की शिक्षा का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें महिलाओं और गरीबों के शिक्षा अधिकार की अनदेखी हो रही है. इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. स्नातक के छात्र मणिकांत ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाल किया जाना चाहिए, जिससे छात्रों के अधिकारों को सुरक्षित किया जा सके. छात्र अमित ने डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह के सपनों को याद करते हुए देश को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. स्नातक के छात्र राज कौशल ने देश में दलितों पर लगातार बढ़ते हमले पर चिंता जाहिर की. विकास ने कहा कि देश की चुनाव प्रक्रिया में वन नेशन, वन इलेक्शन से राजतंत्र को बढ़ावा मिलेगा. मानवेंद्र ने कहा कि समाज में कुरीतियों को भारतीय संविधान द्वारा ही दूर किया जा सकता हैं. सभा में आर्यन, अद्वतेश, विश्वेंद्र, आशीष आदि ने भी बात रखी. संचालन शशांक ने किया. बृजेश, श्वेता, स्नेहा, अमित, आकाश, अमन, अमित, विकास, अवनीश, वंदना, बेअंत समेत दर्जनों लोग इसमें शामिल रहे.

गोरखपुर जिले के नराईचपार में भाकपा(माले) जिला सचिव का. राकेश सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान नफरत की राजनीति बंद करो, बुल्डोजर राज मुर्दाबाद, संविधान जिंदाबाद, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, बाबासाहेब का अपमान नहीं सहेंगे आदि नारे लगाए गए.

महराजगंज जिले के निचलौल, सोनबरसा में पार्टी जिला सचिव संजय निषाद व जिला कमेटी सदस्य महेश गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व संकल्प सभा की गई. इसके अलावा दो अन्य गांवों में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया.

आजमगढ़ जिले में रैदोपुर तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा से संविधान बचाओ तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा का नेतृत्व भाकपा(माले) नेता व किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का. जयप्रकाश नारायण और पार्टी जिला प्रभारी का. विनोद सिंह ने किया. तिरंगा यात्रा भगतसिंह तिराहा होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची और वहां सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण ने कहा कि आरएसएस शुरू से ही देश के संविधान से नफरत करता रहा है और उस समय भी इनके द्वारा संविधान की प्रति जलायी गई थी. आज आरएसएस और भाजपा जब सत्ता में हैं तो उनके नेता संविधान को बदल कर देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं. इसीलिए गृहमंत्री अमित शाह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राज्य सभा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. यह कतई क्षमा योग्य नहीं है, इसलिए भाजपा और उसके नेता देश से माफी मांगें और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा लिया जाए. कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. तिरंगा यात्रा में बसंत, सुदर्शन राम, रामजीत, रामकृष्ण, हरिश्चंद्र, शिवम्, हवलदार राम, कालिका, राम सुधार राम, लालचंद निषाद सहित कई अन्य साथी शामिल रहे.

मऊ में ऐतिहासिक छिछोर कांड के शहीद का. सुभाष मुखर्जी को याद करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव का. वसंत व संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में कुड़वा मार्च किया गया. इसके अलावा दो अन्य जगहों पर ध्वजारोहण कर संकल्प सभा की गई.

बलिया के बहादुरपुर ब्लॉक में राज्य स्थाई समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह तथा जिला कमेटी सदस्य लछमन यादव के नेतृत्व में चार किमी तक पैदल तिरंगा मार्च निकाला गया. केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में पनदह गांव में ध्वजारोहण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. जिला सचिव कामरेड लाल साहब के नेतृत्व में सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गयावीरा पट्टी की दलित बस्ती में मार्च आयोजित कर सभा की गई.

वाराणसी में दानियालपुर के वनवासी बस्ती में संकल्प सभा आयोजित की गई जिसमें आरडी सिंह विप्लवी, धनपत पाल, रानी बनवासी सहित कई साथी व अनेक बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए. ऐपवा राज्य सचिव कुसुम वर्मा के नेतृत्व में घरेलू कामगार बस्ती  में संविधान की प्रस्तावना के पाठ, शपथ और झंडा फहराने का भी कार्यक्रम किया गया.

चंदौली जिले में के चकिया ब्लाक अंतर्गत उतरौत क्षेत्र में धरदे गांव से भजनपूरवा गांव तक करीब 7 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला गया. भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान के नेतृत्व में निकले इस मार्च में ब्लॉक सचिव विजई राम और इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य काउंसिल सदस्य रमेश चौहान, सुनैना कुमारी, हरिहर राम, पूर्णवासी राम, कमालुद्दीन सहित कई लोग शामिल रहे. शहाबगंज ब्लॉक के बरांव गांव से संविधान बचाओ तिरंगा मार्च शुरू कर हडौरा गांव तक किया गया. चंदौली ब्लॉक के कांटा साइफन से शुरू कर कांटा दलित बस्ती तक मार्च किया गया. सकलडीहा ब्लॉक में सलेमपुर से शुरू कर धरहरा गांव तक संविधान बचाओ तिरंगा मार्च किया गया.

भदोही में जिला सचिव का. बनारसी के नेतृत्व में वेदपुर वनकट में संविधान बचाओ संकल्प सभा की गई. सभा के पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक प्रभावशाली  मार्च निकाला गया.

up image

रायबरेली में रेलवे स्टेशन से डॉ. अंबेडकर प्रतिमा तक (दूरी 4 किमी) मार्च निकाला गया. इस मार्च में 300 से अधिक भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं और 100 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. सीएए-एनआरसी आंदोलन के बाद से रायबरेली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके से कोई जुलूस निकालने नहीं दिया जा रहा था. पुलिस द्वारा इस तिरंगा मार्च को रोकने का काफी प्रयास किया गया लेकिन रास्ता न बदलते हुए आगे बढ़ने की दृढ़ता के सामने प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और रेलवे स्टेशन से जहानाबाद चौकी, कहारो अड्डा और शहर के मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर सभा की गई. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदयभान पटेल, डॉ. हलीम महमूद, फूलचन्द्र मौर्या, हनुमान अंबेडकर, अरुण कुमार प्रधान, रामेश्वर प्रधान, हरिलाल, शिवम्, गायत्री, विद्या, विमला, गुलाम अहमद सिद्दीकी, राजेश कुमार और मो. इरफान शामिल रहे.

मिर्जापुर के मड़िहान में राज्य कमेटी सदस्य जीरा भारती के नेतृत्व में मार्च निकालकर सभा की गई. राजगढ़ में जिला कमेटी सदस्य सोमारू पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. इसके अलावा अहरौरा तथा तालर गांव में भी ध्वजारोहण व सभा की गई.

सोनभद्र जिले में गुरौटी गांव में डॉ. अंबेडकर का फोटो लेकर मार्च निकाला गया. मार्च में भाकपा(माले) जिला सचिव का. सुरेश कोल, का. शंकर कोल, दीना भारती, रोहित भारती, हीरालाल भारती, लक्ष्मण भारती और विनय आदि लोग शामिल थे. बरवे टोला, झांझवा में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें अनिल कुमार,धनेश्वर सिंह गोंड, जयसिंह गोंड, दयाराम, विनोद, रविन्द्रसिंह, सुनीता कुमारी, राजपति देवी आदि लोग उपस्थित रहे.

जालौन के उरई में भाकपा(माले) जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा व ऐक्टू के राष्ट्रीय पार्षद रामसिंह चौधरी नेतृत्व में तिरंगा मार्च निकाला गया. मार्च में प्रमुख रूप से उरई पल्लेदार यूनियन अध्यक्ष राजाराम वर्मा, कार्यालय सचिव अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष का. रामबाबू अहिरवार, संयुक्त मंत्री, का. देवीदयाल वर्मा आदि शामिल थे.

सीतापुर जिले में डॉ. भीम राव अंबेडकर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा में अपमानित किये जाने के खिलाफ अभियान में तिरंगा यात्रा के साथ संकल्प सभा और गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अमित शाह के माफी मांगने, इस्तीफा देने और बर्खास्त किये जाने की मांग की गई तथा ‘संविधान बचाओ, मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का नारा बुलंद किया गया. 21 से 26 जनवरी तक छः दिन लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए. 21 जनवरी को महोली ब्लॉक के कोलहौरी गांव के अम्बेडकर पार्क में संकल्प सभा हुई. कार्यक्रम की खास बात यह थी कि पूरा गांव बसपा समर्थक था. सभी उपस्थित लोग दलित समाज के थे. 22 जनवरी को हरगांव ब्लॉक के कयोंटी खुर्द के ऊदा देवी पार्क मे आयोजित गोष्ठी में बसपा, कांग्रेस के साथ ही कुछ भाजपा समर्थक भी उपस्थित हुए जिनमें से अधिकतर पासी समाज से थे. गोष्ठी को भाकपा(माले) नेताओ के अलावा अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष रामसागर वर्मा ने भी सम्बोधित किया.

23 जनवरी को महोली ब्लॉक के बोझवा में सम्राट अशोक स्तम्भ पर संकल्प सभा हुई जिसमें 40 से अधिक लोग उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम के आयोजक नीलकंठ मौर्य थे जो महानदल के समर्थक थे. 24 जनवरी को एलिया बलॉक के जमलापुर स्थित अम्बेडकर पार्क में गोष्ठी हुई जिसमें 35 से अधिक लोग उपस्थित थे जिसमें अधिकतर बसपा समर्थक थे. गोष्ठी को अम्बेडकर मिशन प्रचारक जगदीश मिलिंद ने सम्बोधित किया.

25 जनवरी को हरगांव के अम्बेडकर पार्क, कुंवरपुर में मनोहर लाल शास्त्री की अगुआई में संकल्प सभा का आयोजन हुआ. यह पूरा गांव पहले बसपा समर्थक था. सभा में पचास से अधिक लोग उपस्थित हुए. सभा को शास्त्री जी के अलावा बौद्ध धर्म प्रचारक लालजी गौतम ने भी संबोधित किया. 26 जनवरी को परसेडी ब्लॉक के शाह महोली मे अभियान का समापन किया गया.

पीलीभीत जिले के राहुल नगर मजदूर बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडे के साथ ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ नारा लगाते हुए जलूस निकाला गया. पूरनपुर तहसील के ग्राम जादोपुर, गहलुईया में भी भाकपा(माले) कार्यकर्त्ताओं ने ‘संविधान बचाओ मार्च’ निकाला.

लखीमपुर खीरी में कुल 6 जगहों पर कार्यक्रम हुए. पलिया में बसही और घोला, गोल गोकर्णनाथ तहसील में गांव फुलहीया, पुनरभु ग्रांट लखीमपुर तहसील के गांव तापरपुरवा, निघासन व धौरहरा और निबियापुरवा में (संयुक्त रूप से) कार्यक्रम किया गया.

कानपुर में पार्टी जिला प्रभारी का. विद्या रजवार तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार के नेतृत्व में ध्वजारोहण व तिरंगा मार्च निकाला गया.

उन्नाव जिले की बांगरमऊ तहसील के ग्राम धन्ना खेड़ा सकरौली में प्रस्तावना का पाठ संविधान बचाओ मार्च गांव मे भाकपा(माले) कार्यकर्त्ताओं ने निकाला.

फैजाबाद में गणतंत्र दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में तारुन से रामपुर भगन तक तिरंगा यात्रा निकालकर संविधान रक्षा का संकल्प लिया गया.

बस्ती में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर ‘लोकतंत्र व संबिधान बचाओ’ संगोष्ठी किया गया. कई अन्य जिलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित हुए.

save-constitution campaign-2