सफाई मजदूर एकता मंच, प्रयागराज का 11वां जिला सम्मेलन संपन्न

सफाई मजदूर एकता मंच, प्रयागराज (ऐक्टू से संबद्ध) का 11वां जिला सम्मेलन 7 मार्च, 2025 को प्रयागराज नगर निगम प्रांगण में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश सचिव का. अनिल वर्मा ने मोदी और योगी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य भाजपा सरकारों द्वारा मजदूर वर्ग का क्रूर शोषण और दमन की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कर्नाटक में ऐक्टू से संबद्ध यूनियन के संगठित संघर्ष से ठेका प्रथा खत्म कर सभी को परमानेंट नौकरी की लड़ाई जीत ली.

आइसा का 11वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का 11वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 5 मार्च 2025 को इलाहाबाद में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में 37 सदस्यीय राज्य परिषद तथा 23 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी चुनी गई. इस राज्य परिषद द्वारा शिवम सफीर को प्रदेश सचिव तथा मनीष कुमार को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना गया. सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों और प्रदेश भर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि के बतौर शामिल हुए.

मजदूरों के हक फिर से लो, क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन खड़ा करो!

ऐक्टू का 11वां अखिल भारतीय सम्मेलन सफल रहा

खुला सत्र

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स् (ऐक्टू) का 11वां अखिल भारतीय सम्मेलन (24-26 फरवरी 2025) 24 फरवरी, 2025 की सुबह नई दिल्ली में एक खुले सत्र के साथ शुरू हुआ. बेहतरीन ढंग से सजाया गया, दिल्ली का सबसे बड़ा सभागार, तालकटोरा स्टेडियम हजारों मजदूरों से भरा हुआ था. विभिन्न ट्रेड यूनियनों, संगठित और असंगठित मज़दूरों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के मजदूरों ने खुले सत्र में भाग लिया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने झारखंड के गिरिडीह, बगोदर, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, रांची, बुंडू समेत विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया.

कभी नहीं थमेगा कम्युनिस्ट आंदोलन का लांग मार्च - का. दीपंकर भट्टाचार्य

बेगूसराय में आयोजित हुई  ‘कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 वर्ष : उपलब्धियां, सीख और चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा

कम्युनिस्ट आंदोलन दुनिया में मानवता के सम्पूर्ण विकास व सम्मान के लिए एक लौंग मार्च साबित हुआ है और आज भी लड़ते-भिड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने 16 फरवरी 2025 को बेगूसराय के पन्हास गार्डेन सभागार में ‘कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 वर्ष : उपलब्धियां, सीख और चुनौतियां’ विषय पर नागरिक संवाद समिति द्वारा आयोजित परिचर्चा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए यह बात कही.

भाकपा(माले) का 14वां उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन संपन्न

नफरत की राजनीति व बुल्डोजर राज के खिलाफ निर्णायक संघर्ष आह्वान के साथ

भाकपा(माले) का दो-दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन 15-16 फरवरी 2025 को बलिया जिले के सिकंदरपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 400 से अधिक प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन सत्र के शुरू में वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता मुख्तार अहमद ने झंडारोहण किया.

रेणु और नक्षत्र मालाकार की धरती सीमांचल में भाकपा(माले) की बदलो बिहार यात्रा

सीमांचल में भाजपाई उन्माद-उत्पात की साजिश को नाकाम बनाने और पलायन, गरीबी और पिछड़ेपन का दंश झेल रहे सीमांचल के समग्र विकास और दलितों, मुस्लिमों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकार के लिए 1 से 5 फरवरी 2025 के बीच सीमांचल में ‘बदलो बिहार यात्रा’ संपन्न हुई. भाकपा(माले) महासचिव का दीपंकर भट्टाचार्य ने इस यात्रा का नेतृत्व किया.

पेसा कानून और प्रस्तावित झारखंड नियमावली पर विचार गोष्ठी

5 फरवरी 2025  को भाकपा(माले) के झारखंड राज्य कार्यालय, महेंद्र सिंह भवन, रांची में पेसा कानून व प्रस्तावित झारखंड नियमावली पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नीता बेदिया, अलमा खलखो, कमलेश सिंह चेरो, आरडी मांझी, संतोष मुंडा, बुंदा बास्के और धनेश्वर सिंह खरवार ने किया और संचालन गौतम मुंडा ने किया. इसकी शुरूआत दिवंगत भाकपा(माले) नेता विनोद लहरी को और महिला नेत्री श्रीलता स्वामीनाथन को (8वीं पुण्य तिथि के अवसर पर) याद करते हुए उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

‘बदलो बिहार समागम’ : बिहार के बदलाव का संकल्प

[ बिहार में बदलाव के संकल्प के साथ पिछले 18 जनवरी 2025 से आयोजित हुए बदलो बिहार समागमों ने आगामी 2 मार्च 2025 को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होनेवाली ‘बदलो बिहार महाजुटान’ में जन मुद्दों-जन आंदोलनों की ऐतिहासिक गोलबंदी का संकल्प लिया. यहां प्रस्तुत है अंतिम तीन बदलो बिहार समागमों की ण्क संक्षिप्त रिपोर्ट ]

बदलो बिहार विमर्श : न्यूनतम सहमति पर व्यापकतम एकता बनाने का ऐलान

नागरिक समाज की ओर से 12 फरवरी 2025 को पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित ‘बदलो बिहार विमर्श’ में ‘गणतंत्र के 75 साल : बिहार में बदलाव की चुनौती’ विषय पर एक विचारोत्तेजक परिचर्चा आयोजित हुई. इस परिचर्चा को भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. रतनलाल, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व स. प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण यादव और आर्टिकल 19 के संपादक चर्चित  पत्रकार नवीन कुमार के साथ ही वीकेएसयू की सहायक प्राध्यापक प्रो.