संविधान और गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भाकपा(माले) ने पूरे बिहार में तिरंगा मार्च का आयोजन किया. इस तिरंगा मार्च में शामिल हजारों लोगों संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ भी किया. यह कार्यक्रम पार्टी द्वारा विगत दो महीने से चलाए जा रहे संविधान बचाओ अभियान (26 नवंबर 2024 - 26 जनवरी 2025) के तहत किया गया. इस अभियान के अंतर्गत राज्य के विभिन्न हिस्सों में संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट भी लगाए गए. इसके जरिए संविधान और उसकी मूल भावना को बचाने के लिए एक व्यापक जन जागरूकता अभियान संगठित किया गया. भाकपा(माले) ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन की घोषणा की और संविधान के मूल सिद्धांतों व आदर्शों को बचाने की प्रतिबद्धता जाहिर की.
दरभंगा में भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेंद्र झा, विधान पार्षद शशि यादव, आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद और आइसा के महासचिव प्रसनजीत सहित कई नेता तिरंगा मार्च में शामिल हुए.
मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज का दिन संविधान, आजादी, स्वतंत्रता, भाईचारा, बराबरी और समाजवादी मूल्यों को बनाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिन है. मौजूदा मोदी सरकार संविधान को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रही है. संविधान की प्रस्तावना से पंथनिरपेक्षता और समाजवादी मूल्यों को हटाने की साजिश रची जा रही है. भाजपा और संघ परिवार द्वारा हो रहे इन हमलों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत जन आंदोलन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर है.
राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर से तिरंगा मार्च निकाला गया. इस मार्च में शामिल सैकड़ों लोगों ने तिरंगा झंडा और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हाथ में लेकर संविधान को बचाने का संकल्प लिया. मार्च में आम लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी रही. बुद्ध स्मृति पार्क पर सभा आयोजित की गई.
इसमें भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य का. अमर, वरिष्ठ नेता का. केडी यादव, केंद्रीय कमेटीअ के सदस्य – का. सरोज चौबे, का. मंजू प्रकाश और अभ्युदय, आरएन ठाकुर, रणविजय कुमार, उमेश सिंह, रामबली प्रसाद, जितेंद्र कुमार, शिवसागर शर्मा, मुर्तजा अली, गालिब, शहजादे आलम, अनिल अंशुमन और प्रीति कुमारी आदि समेत पार्टी व जनसंर्गठनों के दर्जनों पार्टी नेता शामिल रहे.
तिरंगा मार्च को संबोधित करते हुए का. केडी यादव और का. मंजू प्रकाश ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान के मूल्यों और सामाजिक न्याय पर हमले कर रही है. हमें इस हमले के खिलाफ संविधान बचाने के अभियान को एक व्यापक जनांदोलन में बदलना होगा.
बक्सर में भाकपा(माले) और छात्र संगठन आइसा ने तिरंगा मार्च निकला जो ज्योति चौक से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक तक गया. तिरंगा मार्च में भाकपा(माले) के नगर सचिव ओम प्रकाश, आइसा के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, कैलाश लाइब्रेरी के निदेशक मनीष सिंह, आइसा नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर आदि मौजूद रहे.
संविधान बचाओ अभियान के तहत राज्य के कई जिलों में संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट लगाए गए और इसके जरिए संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया.
जहानाबाद के घोषी में भाकपा(माले) विधायक का. रामबली सिंह यादव के नेतृत्व में 37 सरकारी विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट लगाए गए.
भाकपा(माले) जिला सचिव निरंजन कुमार ने गया के टिकारी में बेल्हड़ीया मोड़ स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति के समीप स्थानीय लोगों के सहयोग से संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट को स्थापित किया.
इस मौके पर स्थानीय पार्टी कार्यकत्ताओं के अलावे अन्य प्रगतिशील नागरिकों – राजद जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव, पूर्व वार्ड सदस्य सह बसपा नेता घनश्याम दास, कमल कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता बर्णावाल, एआईपीएफ जिला संयोजक सिद्धनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.
अरवल प्रखंड परिसर में विधायक का. महानंद सिंह के हाथों एक विशाल शिलापट्ट का लोकार्पण करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एक पार्क बनाने की घोषणा की गई.
पालीगंज के बालीपाकड़ स्थित शबरी भवन के बाहर संविधान की उद्देशिका का शिलापट्ट स्थापित कर उसका सामूहिक पाठ किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय विधायक का. संदीप सौरभ ने किया.
फुलवारी विधायक का. गोपाल रविदास ने अधपा गांव में शिलापट्ट का लोकार्पण किया. वहीं, अगिआंव विधायक का. शिवप्रकाश रंजन ने खेड़ी ग्राम में एक और शिलापट्ट स्थापित किया. अन्य विधायकों ने भी अपने-अपने इलाके में उद्देशिका के ऐसे ही शिलापट्ट स्थापित किए हैं.
लगभग सभी कार्यालयों और विधायक आवासों पर भी कार्यक्रम हुए. भाकपा(माले) राज्य कार्यालय में का. कुणाल ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, प्रकाश कुमार और अन्य नेता उपस्थित रहे.
भाकपा(माले) विधायक दल कार्यालय में झंडोत्तोलन के दौरान का. केडी यादव, सरोज चौबे, कुमार परवेज, अनिल कुमार, संजय यादव, दिनेश कुमार निराला, निशांत सहित कई नेता उपस्थित रहे.
पटना सिटी में फसियारी मथनी स्थित शहीद स्थल पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए.
कंकड़बाग क्षेत्र में ऐक्टू नेता रणविजय कुमार के नेतृत्व में झंडोत्तोलन हुआ, जहां संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया. पार्टी के विभिन्न जिला व प्रखंड कार्यालयों पर भी झंडोत्तेलन कार्यक्रम हुए. भाकपा(माले) का यह अभियान आने वाले दिनों में भी राज्य के अन्य हिस्सों में इसी प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जारी रहेगा.