भाकपा(माले) समेत वामपंथी दलों ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद (राज्य सभा) में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस मनाते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर अमित शाह के इस्तीफे और मोदी सरकार से देश से माफी मांगने की मांग की.
वाम दलों – भाकपा(माले), माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी – के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली में हाल में बैठक कर डॉ.. अंबेडकर के अपमान को गंभीरता से लेते हुए देशव्यापी विरोध का संयुक्त आह्वान किया था.
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर वामपंथी पार्टियों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य का. सुचेता डे ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.
राजस्थान के उदयपुर में वामपंथी पार्टियों, अम्बेडकरवादी और जनतांत्रिक संगठनों द्वारा कोर्ट चौराहा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ और संविधान बचाने के नारे लगते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकाला गया और जिला कलेक्टर कार्यालय के गेट पर जनसभा की गई और अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
सभा को भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. शंकरलाल चौधरी, अम्बेडकरवादी नेता व चर्चित लेखिका कुसुम मेघवाल, माकपा के जिला सचिव का. राजेश सिंघवी, भाकपा के वरिष्ठ नेता का. हिम्मत चांगवाल, एमसीपीआई (यू) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य का. लीला शर्मा, ऐपवा की राज्य सचिव प्रोफेसर फरहत बानो, संविधान संरक्षण समिति के संरक्षक गणेश लाल रायकवाल और पीयूसीएल, उदयपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण व्यास ने संबोधित किया.
मौके पर प्रमुख अंबेडकरवादी विचारक एवं एवीएनएल के पूर्व मुख्य अभियंता एनएल साल्वी, भाकपा(माले) के सौरभ नरुका, आप पार्टी के पीयूष जोशी सहित बड़ी तादाद में जनवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत की राष्ट्रपति के नाम अमित शाह को पद से बर्खास्त करने, चुनाव प्रक्रिया नियमों में किए गए संशोधनों को वापस लेने और ‘एक देश-एक चुनाव’ का बिल वापस लेने की मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा.
छत्तीसगढ़ के भिलाई में वामपंथी पार्टियों – भाकपा, माकपा तथा भाकपा(माले) द्वारा सेल परिवार चौक, सेक्टर 6, भिलाई में प्रतिवाद प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंप कर गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई. कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा(माले), भाकपा व माकपा के जिला सचिवों – बृजेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार सोनी और एसपी डे ने किया.
ओडिशा के गुनुपुर (रायगड्डा जिला) में भी अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दीन दयाल उपाध्याय पार्क में भाकपा के राज्य सचिव जगदीश कुलियाल, माकपा के राज्य सचिव राजेंद्र पुरोहित व भाकपा(माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी समेत विभिन्न वामपंथी संगठनों के अन्य नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की मांग की.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्राम इंदाराबाग में भाकपा(माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व में मार्च निकाल कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई.
गोरखपुर में भाकपा(माले), माकपा व भाकपा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. आजमगढ़ में वाम दलों ने शहीद कुंवर सिंह उद्यान से जिलाधिकारी कार्यालय तक संयुक्त मार्च निकाला और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया.
इसके अलावा, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ, अयोध्या, रायबरेली, गोंडा, जालौन, वाराणासी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बांदा, बस्ती आदि जिलों में भी प्रदर्शन हुए.
बिहार की राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक निकाले गये प्रतिरोध मार्च को विधायक दल नेता का. महबूब आलम ने भी संबोधित किया. अरवल में भाकपा(माले) जिला कार्यालय से मार्च निकाल कर अंबेडकर की प्रतिमा के पास सभा आयोजित की गई. दरभंगा व नवादा में भी विरोध दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए.
गया में भाकपा(माले), भाकपा व माकपा ने संयुक्त रूप से विरोध दिवस मनाते हुए समाहरणालय स्थित अंबेडकर पार्क से जुलूस निकाल कर जीबी रोड होते हुए टावर चौक पर सभा आयोजित किया.
बांका में वाम दलों ने संयुक्त कार्यक्रम करते हुए अमित शाह का पुतला दहन किया. जहानाबाद के काको में विधायक का. रामबली सिंह यादव के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. जिले के मखदुमपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.
बेगूसराय में भाकपा, माकपा और भाकपा(माले) के द्वारा कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट परिसर से मार्च निकाल कर समाहरणालय के समक्ष केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
बिहारशरीफ (नालंदा) में जिला सचिव का. सुरेन्द्र राम की अगुआई में भाकपा(माले) जिला कार्यालय से एक मार्च निकाल कर आलमगंज मोड़ पर सभा आयोजित की गई.
सीवान में सैकड़ों के संख्या में जुटे भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव हंसनाथ राम, जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में ललित बस स्टैंड से जुलूस निकालकर जेपी चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया.
सासाराम में कुशवाहा सभा भवन के समीप से विरोध मार्च निकाल कर पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला दहन किया गया और सभा आयोजित की गई. सभा को भाकपा(माले) जिला सचिव नन्दकिशोर पासवान, मकापा नेता नेता सतार अंसारी, भाकपा नेता धर्मेंद्र सिंह तथा संविधान बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल दास ने संबोधित किया.
भागलपुर में भाकपा(माले) के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त, भाकपा के जिला सचिव देवकुमार यादव व माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया.
झरखंड की राजधानी रांची में अल्बर्ट एक्का चौक पर भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन और माकपा के जिला सचिव सुखदेव लोहार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च किया गया,
‘गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो’, ‘सदन को गुंडागर्दी का अखाड़ा बनाना बंद करो’, ‘संविधान जिंदाबाद, मनुवाद मुर्दाबाद’ के नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. कार्यक्रम में अजय सिंह, मोहन दत्त, एके राय, बिना लिंडा, नंदिता भट्ट्टाचार्य, शांति सेन, एती तिर्की, एनामुल हक, रमेश कुमार, समर सिन्हा, भीम साहू सहित कई लोग मौजूद थे.
कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया में वामपंथी दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. धनबाद में वामदलों ने जिला परिषद मैदान से प्रतिवाद मार्च निकाल कर अमित शाह का पुतला दहन किया. लातेहार में भाकपा(माले) जिला सचिव का. बिरजू राम व किसान नेता प्रमोद साहू के अगुवाई मे प्रदर्शन निकाल कर कचहरी चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
गढ़वा में भाकपा(माले) के बैनर तले प्रखंड परिसर से प्रदर्शन करते हुए अस्पताल चौक होते हुए घंटाघर के पास प्रतिवाद सभा की गई. सभा को जिला सचिव कालीचरण मेहता समेत दर्जन भर नेताओं ने संबोधित किया.
गांवा (गिरिडीह) में भाकपा(माले) कार्यकर्त्तायों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर पूतला फूंका और उनसे इस्तीफा देने की मांग की. कार्यक्रम में धनवार के पूर्व विधायक का. राजकुमार यादव भी शरीक हुए. भाकपा(माले) की नाला प्रखंड कमिटी ने नाला प्रखंड के घोलजोड़ मोड़ में अमित शाह का पुतला दहन किया.
पलामू में विरोध प्रदर्शन करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई. गांडेय में पार्टी कार्यालय से ‘अमित शाह इस्तीफा दो’, ‘मोदी-शाह शर्म करो’ आदि नारों के साथ प्रखंड परिसर तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया.
कर्नाटक में बेंगलुरू के पीन्या व आनंदपुरम, कोप्पल के गंगावटी और विजयनगर के कोट्टूर के संयुक्त वामपंथी प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल के बर्दवान और कोननगर (हुगली) में वामपंथी दलों ने इलाका स्तरीय प्रतिवाद मार्च आयोजित किये. तमिलनाडु के कोयम्बटूर, कन्याकुमारी, डिंडीगुल, तंजावुर, कुंभाकोनम, चेंगलपेट्टू, त्रिची, इरोड और तिरूनेलवेल्ली और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, इलुरू और करनूल, पंजाब के मानसा और गुरूदासपुर तथा राजस्थान के झुंझुनु में भी प्रतिवाद प्रदर्शन आयोजित कर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा और प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग की गई.