वर्ष - 33
अंक - 51
14-12-2024

8 दिसंबर 2024 को बेगूसराय जिले के सुजानपुर में भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव का. उमेश बैठा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

सभा की अध्यक्षता भाकपा(माले) नेता का. रामविलास साह और संचालन खेग्रामस जिलासचिव का. चन्द्रदेव वर्मा ने की. इसकी शुरूआत का. उमेश बैठा की तस्वीर पर माल्यार्पण करने और उनको मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. शिवसागर शर्मा और जिलाध्यक्ष नवलकिशोर, भाकपा(माले) के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, खेग्रामस जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल, इंसाफ मंच के जिला संयोजक अधिवक्ता एहतेशाम अहमद, भाकपा(माले) नेता ललित यादव, जसम के देवेन्द्र कुंवर, अधिवक्ता कैलाश महतो, माकपा के रामकिशोर सिंह, नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा के सचिव मुकेश विक्रम, कुम्हारसों पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. शिवसागर शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली और पटना में बैठी सरकार मजदूर-किसानों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है. संपूर्ण देश को अंधेरे के युग में ढकेलने और फासीवादी शासन को थोपने की लगातार कोशिश हो रही है. देश के किसान इस सरकार द्वारा अपने साथ किये गये वादा खिलाफी के विरुद्ध दिल्ली बार्डर पर जुटने लगे हैं. इस बार का किसान आन्दोलन मोदी सरकार को धराशायी करके ही दम लेगा.

उन्होंने आगे कहा देश-दुनिया की बदलती परिस्थितियों में वाम जनतांत्रिक एवं प्रगतिशील ताकतों की अगुआई में व्यापक एकताबद्ध आन्दोलन की जरूरत है. उन्होंने दिवंगत का. उमेश बैठा को सादा जीवन जीने वाले, दृढ़ निश्चयी  और उच्च विचारों वाला साथी बताते हुए कहा कि का. उमेश बैठा ने जिले में भाकपा(माले) के पुनर्गठन में बड़ी भूमिका निभायी थी. हम सबको उनके जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए.