भाकपा(माले) नेता व पूर्व पार्षद का. पीताम्बर यादव के 19वें स्मृति दिवस पर 13 दिसम्बर 2024 को साहेबगंज के पीताम्बर चौक स्थित उनकी प्रतिमा सह स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. का. पीताम्बर यादव के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे, के गूंजते नारे के बीच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
सभा की अध्यक्षता कर रहे भाकपा(माले) के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों व कार्यवाहियों की चर्चा करते हुए संविधान व लोकतंत्र बचाने की जारी लड़ाई की मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने विगत 26 नवम्बर को भागलपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों-किसानों पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में किए गए बर्बर लाठीचार्ज की जसमें ऐक्टू के जिला सचिव मुकेश मुक्त सहित विभिन्न संगठनों के करीब दर्जन भर नेतृत्वकारी गम्भीर रुप से चोटिल हो गए, कठोर निंदा की और प्रदर्शनकारियों पर लदे झूठे मुकदमे को अविलंब वापस लेने की मांग की.
मौके पर मौजूद पूर्व सांसद सुबोध राय ने कहा कि मोदी राज में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर और जनता को हासिल अधिकारों को खत्म किया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मोदी सरकार निजीकरण के जरिए देश की संपत्तियों को अपने कारपोरेट आकाओं के हवाले कर रही है.
संकल्प सभा को सामाजिक कार्यकर्ता रमण कुमार, डॉ. मनोज कुमार यादव, डॉ. शिवशंकर प्रसाद, कपिलदेव मंडल, पूरन प्रसाद यादव, मो. जसीम, राजेश कुमार यादव और आइसा नेता प्रवीण कुशवाहा ने सम्बोधित किया.
कार्यक्रम में भाकपा(माले) के नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, लूटन तांती, करण कुमार, का. पीताम्बर यादव की जीवन संगिनी बसंती देवी, विनय कुमार, कुणाल कुमार, सिंधु देवी, सत्यप्रकाश, सरिता देवी, विनिता देवी, शीला देवी, सुकृति रानी, मो. मुजम्मिल, देवानंद यादव, मो. शम्स आलम, विष्णु शर्मा, सुमित कुमार आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए.