वर्ष - 33
अंक - 32
03-08-2024

28 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कमेटियों व ब्रांच स्तरों पर ध्वजारोहण कर पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि दी गई और भाकपा(माले) के पुनर्गठन की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पत्र को पढ़कर उस पर अमल करने का संकल्प लिया गया.

इलाहाबाद में पार्टी जिला कार्यालय पर चारु मजूमदार का 52वां शहादत दिवस पार्टी सदस्यों के बीच मनाया गया. बैठक में भाग ले रहे पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड रामजी राय ने कहा कि कामरेड चारु मजूमदार भाकपा(माले) के संस्थापक महासचिव थे, जिन्होंने 1967 में नक्सलबाड़ी के किसान आंदोलन का नेतृत्व किया और भाकपा(माले) जैसी क्रांतिकारी पार्टी का गठन किया. वर्तमान दौर में कार्पारेट सांप्रदायिक फासीवाद से लड़ने के लिए हमें कामरेड चारु मजूमदार के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलनकारी ताकतों को एकजुट करते हुए जनता के मुद्दों पर मुखर लड़ाई तेज करनी होगी. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि 2024 के जनादेश की दिशा और भावना स्पष्ट है, जिसने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए इंडिया गठबंधन को पर्याप्त ताकत दी है ताकि वह संसद में मोदी सरकार के प्रत्येक क्रियाकलाप पर लगाम लगा सके. हमने संघ ब्रिगेड के फासीवादी आक्रमण के विरुद्ध जन भावनाओं के अनुरूप राजनीतिक और सामाजिक शक्तियों एवं जन आंदोलन के बीच व्यापक आधार वाली एकता का निर्माण करने में मुख्य भूमिका निभाई है. इस प्रक्रिया में इंडिया गठबंधन ने अखिल भारतीय स्तर पर राजनीतिक शक्तियों के बीच अति महत्वपूर्ण एकता को हासिल करते हुए एक स्वरूप ग्रहण कर लिया है. इसे आगे बढ़ाते हुए जन आंदोलन और पार्टी को मजबूत करना है. इस मौके पर इलाहाबाद के तमाम पार्टी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए और भाकपा(माले) के संघर्ष और इतिहास पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला प्रभारी सुनील मौर्य ने किया. राज्य कमेटी सदस्य अनिल वर्मा, एडवोकेट माता प्रसाद पाल, ऐपवा की इलाहाबाद संयोजक रूपाली श्रीवास्तव, बाबूलाल, अशोक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

लखनऊ में धुबैला ब्रांच तथा पार्टी जिला कार्यालय भवन स्थित लेनिन पुस्तक केन्द्र में चारु मजूमदार के चित्रा पर माल्यार्पण करके शहादत दिवस मनाया गया. कामरेड सीएम के भारत के क्रांतिकारी आंदोलन में अप्रतिम योगदान और भूमिका की चर्चा की गई. कारपोरेट फासीवाद के विरुद्ध संगठन और आंदोलन को कैसे सुदृढ़ किया जाये, इस पर विचार हुआ. संकल्प सभा को जसम उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर, भाकपा(माले) के लखनऊ प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर, जसम लखनऊ के अध्यक्ष असगर मेहदी, जिला सचिव फरजाना महदी, सह सचिव कलीम खान, इनौस के नेता राजीव गुप्ता और एक्टू के नेता मधुसूदन मगन ने संबोधित किया.

गाजीपुर जिले में पार्टी सचिव शशिकांत कुशवाहा के नेतृत्व में करन्डा ब्लाक के पार्टी सदस्यों के बीच शहादत दिवस मनाते हुए संकल्प पत्रा पढ़ा गया. इसी तरह के कार्यक्रम जमानियां के तियरी में केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में, भदौरा पार्टी कार्यालय, गहमर, सैदपुर के खानपुर, मोहम्मदाबाद, उमरगंज में हुए.

बलिया जिले में उससा, रैपुरा, अउझर ब्रांचों में, सोनभद्र जिले में कोहरथा, रामपुर, दोबौलिया, गुरेट, चिंगारी, कुसुनि ब्रांचों में और देवरिया जिले में अहिरौली, सोनपुर, हरपुर ब्रांच में शहादत दिवस मनाया गया.

गोरखपुर में राज्य स्थाई समिति के सदस्य राजेश साहनी के नेतृत्व में जंगल पकड़ी, कंठउर और जिला सचिव राकेश सिंह के नेतृत्व में नराइचपार में शहादत दिवस मनाया गया. कुशीनगर जिले के पांडेपुर में भी शहादत दिवस मनाया गया. महराजगंज जिले के ब्लाक सिसवा, ग्राम सोनबरसा, चौनपुर और मिठौरा ब्लाक के जगदौर में जिला सचिव का. संजय निषाद के नेतृत्व में शहादत दिवस मनाया गया.

आजमगढ़ जिले में लालगंज, बस्ती जिले के बढ़हर कला ब्रांच, गोंडा जिले के पूरे पंडित वृंदावन में और अयोध्या जिले के शाहनेवाज पुर ब्रांच में शहादत दिवस मनाया गया. बनारस में राज्य कमेटी सदस्य मिठाई लाल के नेतृत्व में दानियाल पुर ब्रांच तथा जिला सचिव अमरनाथ के नेतृत्व में पिंडरा ब्लाक के बेलरी, शाहपुर ब्रांच, हरहुंआ वीरा पट्टी ब्रांच, भिटारी में नये पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यालय सचिव रामदुलार सिंह के नेतृत्व में शहादत दिवस मनाया गया. बनारस शहर में शिलातुली भवन में पार्टी सदस्यों व समर्थकों के बीच शहादत दिवस मनाते हुए कामरेड चारु मजूमदार के योगदान व संकल्प पत्रा पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से राहुल, प्रमोद, वीके सिंह, गौतम कुमार आदि ने अपनी बात रखी.

चंदौली जिले के चकिया ब्लॉक के शिकारगंज स्थानीय कमेटी क्षेत्र के सहामतपुर तथा गढ़वा एवं नव निर्मित बैराठ फार्म पार्टी कार्यकर्ता ग्रुप के सदस्यों को एक जगह इकट्ठा कर बैराठ फार्म में शहादत दिवस मनाया गया. मऊ जिले में जिला सचिव बसंत के नेतृत्व में बहरीपुर ब्रांच, रजडीह ब्रांच, गहना ब्रांच, खनिगह ब्रांच में स्मृति दिवस मनाया गया. मथुरा जिले में लोकल कमेटी बाजना, लोकल कमेटी कोसीकलां, शहर मथुरा में गेस्ट हाउस भरतपुर गेट में भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये एक मिनट मौन रख कर मनाया गया.

सीतापुर में 23 ब्रांचों में शहादत दिवस मनाया गया, जिसमें कुल 149 पार्टी सदस्य व 50 समर्थक शामिल हुए. लखीमपुर खीरी जिले में ग्यारह पार्टी ब्रांचों में शहादत दिवस मनाया गया. जालौन जिले की छः पार्टी ब्रांचों – जालौन नगर, मुस्मरिया, बघौरा, उरई गल्ला मंडी, पराशन, कुशमरा में मनाया गया. कानपुर में तीन पार्टी ब्रांचों ने संयुक्त रूप से पार्टी जिला कार्यालय पर शहादत दिवस मनाया. पीलीभीत जिले की तेरह पार्टी ब्रांचों में शहादत दिवस मनाया गया. रायबरेली जिले में नौ पार्टी ब्रांचों में शहादत दिवस मनाते हुए संकल्प पत्रा पर चर्चा हुई. बिजनौर जिले में भी एक स्थान पर कार्यक्रम हुआ.