वर्ष - 33
अंक - 33
10-08-2024


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा 3 अगस्त 2024 को अपने अखिल भारतीय आह्वान के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित इजरायल द्वारा, गाजा पट्टी में किये जा रहे नरसंहार और अत्याचारों के खिलाफ तथा फिलिस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रयागराज (उप्र) पत्थर गिरजा, सिविल लाईन्स स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से भेजा गया.

वामदलों ने कहा कि इजरायल द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने भी गाजा में इजरायल द्वारा नरसंहार के खिलाफ फैसला दिया है, लेकिन फिर भी फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ इस तरह के नरसंहार में वृद्धि हो रही है. इजरायल ने 1948 के समझौते का लगातार उल्लंघन किया है. साउथ अफ्रीका द्वारा युद्ध को टालने व राहत सामग्री पहुंचने की राह देने के लिए यूएनओ से अपील में आये फैसले के अनुपालन में तत्काल युद्धविराम किया जाना चाहिए तथा 1967 से पहले की सीमाओं और पूर्वी यरुशलम को राजधानी के रूप में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी जानी चाहिए. इजरायल पर हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात और निर्यात पर तत्काल सैन्य प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए और सभी प्रकार के सैन्य सहयोग को रोका जाना चाहिए.

साथ ही, वाम दलों ने इजरायल में औद्योगिक गतिविधि के लिए भारतीय श्रमिकों के सहयोग और आवाजाही पर तुरन्त प्रतिबंध लगाने, इजरायल पर राजनयिक वित्तीय और आर्थिक प्रतिबंधों सहित कानूनी प्रतिबंध लगाने, इजरायल के रंगभेदी शासन को समाप्त करने और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के लिए रंगभेद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की विशेष समिति को आमंत्रित करने की मांग की.

वामपंथी दलों ने आजादी से पहले की हमारी विरासत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार से राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिरोध सुनिश्चित करने की मांग की. वामपंथी दलों ने कहा कि पश्चिम एशिया में स्थिति उस स्तर पर पहुंच गई है जहां वैश्विक लोकतांत्रिक राय को शांति और सम्मान की रक्षा के लिए खुद को मुखर होना होगा. वामदलों ने गाज़ा में युद्ध विराम व शांति बहाली के पक्ष में लगातार प्रयास करने, इजरायल को सैन्य हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए, विभिन्न भारतीय कम्पनियों के सभी निर्यात लाइसेंस और अनुमतियां रद्द करने, इजरायल से सभी हथियारों के आयात पर रोक लगाने, औपनिवेशिक रंगभेद के सिद्धान्तों के आधार पर, इजरायल के अवैध सैन्य कब्जे और नरसंहार में सभी प्रकार की मिलीभगत को समाप्त करने हेतु कदम उठाने की मांग की.

प्रदर्शन में भाकपा जिला मंत्री नसीम अंसारी, माकपा जिला मंत्री अखिल विकल्प, भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य अनिल वर्मा, माकपा राज्य सचिवमण्डल सदस्य रवि मिश्रा, शीतला प्रसाद, सोनू, विकास स्वरूप, जवाहर लाल विश्वकर्मा, भानू, भुपेंद्र पांडे, आनंद मालवीय, मुन्नी लाल, मुस्तकीम, अरविंद राय, अशोक राव, राधेश्याम द्विवेदी, यशवंत, अनूप, सूर्य प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे.

protest-against-the-genocide