वर्ष - 33
अंक - 34
17-08-2024

- महेंद्र यादव/राहुल यादुका

23 जुलाई 2024 को लोक सभा चुनाव के बाद संसद के बजट सत्र में केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के महत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षीत कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना (कोसी एंड मेची रिवर इंटरलिंक प्रोजेक्ट) समेत कई अन्य परियोजनाओं के लिये बजट में 11,500 करोड़ रुपये की घोषणा की. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार हमेशा से बाढ़ का दंश झेलता रहा है और इससे मुक्ति दिलाने के लिये केंद्र सरकार आर्थिक रूप से बिहार की मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है .

इसके पूर्व जद-यू संसदीय दल के नेता सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के स्वीकृति एवं फंडिंग प्रदान करने की मांग की थी. पत्र में सांसद ने कहा था कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में कोसी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ के कारण जान-माल का भारी नुकसान होता है. साथ ही पानी घटने के बाद गंभीर संक्रामक बीमारियां तेजी से फैलती हैं. राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना अंतर्गत राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण के तहत हिमालय घटक के अंतर्गत 14 नदियों के परस्पर जोड़ हेतु पहचान की गई है जिसमें नदियों के इंटर लिंकिंग परियोजनाओं में से एक कोसी मेची लिंक का पीएफआर पूर्ण कर लिया गया है.

इसके बाद बिहार में अखबारों और नेताओं के बयानों की बाढ़ आ गई कि इस परियोजना से कोसी नदी की बाढ़ की समस्या खत्म हो जाएगी. दावा ये भी किया जाने लगा कि सीमांचल में भी बाढ़ कम होगी और ऊपर से 2 लाख 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई होगी. इस परियोजना को कोसी अंचल में राज्य के ऊर्जा मंत्री की सफलता के रूप में देखा जा रहा है. कोसी  क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री ने अनेक जगह कोसी के लोगों से  कहा भी था कि कोसी का पानी मेची मे ले जाकर कोसी की बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान किया जाने वाला है. राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री और जद-यू के मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा लगातार इसके पैरोकार रहे हैं.

परियोजना से जुड़े दस्तावेजों का अध्ययन करने और और क्षेत्र में जाकर इसकी व्यावहारिकता व उपयोगिता पर लोगों से बात करने पर इस परियोजना पर कई सवाल उठते हैं.

क्या है कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना?

कोसी तिब्बत से निकलने वाली एक अंतरराष्ट्रीय नदी है, जो नेपाल से गुज़रते हुए उत्तरी बिहार के मैदानी इलाकों के निचले हिस्से में बहती है. सरकारी दस्तावेजों और आम जनमानस में कोसी नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है, क्योंकि हर साल इस नदी की वजह से आने वाली बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित होते हैं. सैलाब से बिहार में सैकड़ों जानें जाती है और हजारों घर तबाह होते हैं. वहीं मेची नदी नेपाल से निकलकर भारत-नेपाल की सीमा बनाते हुए किशनगंज जिले में महानंदा नदी में  मिलती है.

कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के तहत कोसी नदी को नहर के जरिये महानंदा की सहायक नदी मेची से जोड़ा जायेगा. परियोजना के डीपीआर के मुताबिक ख़रीफ की फसल के दौरान इस प्रोजेक्ट से सीमांचल के चारों जिले – पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया के 2 लाख 15 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी, जिससे पैदावार में इजाफा होगा.

कोसी और मेची नदियों को एक नहर के माध्यम से जोड़ा जाएगा. कोसी-मेची लिंक नहर भारत-नेपाल सीमा के क़रीब मौजूदा हनुमान नगर बैराज के बाएं हेड रेगुलेटर से निकलेगी. कोसी-मेची लिंक नहर की कुल लंबाई 117.50 किमी है. इसमें 41.3 किलोमीटर लंबा पूर्वी कोसी मुख्य नहर भी शामिल है, जो पहले से ही निर्मित है. इस हिसाब से मौजूदा प्रोजेक्ट की लंबाई 76.2 किलोमीटर है. इसमें 9 नहर साइफन, 14 साइफन एक्वाडक्ट, 42 सड़क पुल, 9 पाइप कल्वर्ट, 28 हेड रेगुलेटर और 9 क्रॉस रेगुलेटर का निर्माण होगा.

इस तरह देखें तो इस परियोजना को लेकर जो सरकारी दावे किए जा रहे हैं, वे इस तीन तरह के है –

  1. कोसी की विनाशक बाढ़ से मुक्ति मिलेगी

  2. सीमांचल में लाखों हेक्टेयर भूमि को सिंचाई मिलेगी, और

  3. मीडिया में या लोगों की चर्चा में मिल जाएगा कि सीमांचल क्षेत्र में भी बाढ़ से मुक्ति मिल सकती है
    कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना की हकीकत

कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना की हकीकत जानने के लिए हम लोगों ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत नेशनल वाटर डवलपमेंट एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए, जिसने इसका  डीपीआर बनाया है), के वेबसाइट से इस परियोजना के डीपीआर का अध्ययन किया और इसे लेकर प्रस्तावित क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गए जहां से कोशी पूर्वी मुख्य नहर से नहर का निर्माण शुरू होगा और जहां नहर जाकर समाप्त होगी. वहां कार्य कर रहे सामाजिक-राजनीतिक कर्मियों, लोगों और कुछ पत्रकारों से चर्चा की गई. कोसी और कोसी की नहर प्रणाली के दस्तावेजों का पुनः अवलोकन किया. इसके आधार पर इस परियोजना के संबंध में जो आरंभिक हकीकत पता चली वो सरकारी दावों के ठीक उलट है.

कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना से कोशी में बाढ़ खत्म होने का दावा झूठा

इस परियोजना के डीपीआर के चेक लिस्ट के कैटेगरी में लिखा है कि यह सिंचाई परियोजना है या बहूद्देशीय परियोजना है? उसका उत्तर है कि यह सिंचाई परियोजना है. इस परियोजना के उद्देश्य में स्पष्ट रूप से इसे सिंचाई परियोजना का उल्लेखित किया गया है.

इस परियोजना के डीपीआर के प्रथम चैप्टर के टेबल 1.1 में 0.0 त्क् पर लिखा है कि कोसी पूर्वी मुख्य नहर में वर्तमान में 15000 क्यूसेक या 425 क्यूमेक पानी निकलता है. उसे रिमाडलिंग करते हुए 20247 क्यूसेक या 573 क्यूमेक किया जाएगा. इससे साफ है कि जब यह नदी जोड़ परियोजना पूरी तरह कार्य करने लगेगी तो कोसी नदी से नहर में 5247 क्यूसेक या 148 क्यूमेक अतिरिक्त पानी का ही निस्तरण या निकास होगा. भीम नगर बैराज के पूर्वी नहर से पानी निकलने के लिए जो गेट बने है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अर्थात कोई नया गेट नहीं लगेगा न ही उस गेट का आकार-प्रकार ही बदलेगा.

कोसी नदी में इस साल (2024) 7 जुलाई को 3 लाख 96 हजार क्यूसेक  से अधिक पानी आया था और 10 जुलाई को भी 3 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज था. उस समय कोसी पूर्वी और पश्चिमी नहर के गेट बंद थे.  यदि इस परियोजना में बताया गया पूरा पानी 5247 क्यूसेक निकल ही गया तो कोसी की बाढ़ में कोई खास अंतर नहीं आएगा.

इस तरह बाढ़ नियंत्रण की बात सत्य नहीं है. यह सिर्फ प्रचार व छलावा है. कोसी तटबंध के भीतर के लोगों को पुनः भ्रम में डालकर बाढ़ के असली समाधान और उनके जीवन के मूलभूत सवालों से उनका  ध्यान भटकाया जा रहा है.

महानंदा बेसिन में 2.15 लाख हे. में सिंचाई का दावा हवा-हवाई

पूर्वी कोसी मुख्य नहर के मेची नदी तक विस्तार का उद्देश्य मुख्य रूप से खरीफ सीजन के दौरान पानी की कमी वाले महानंदा बेसिन क्षेत्र यानी कि सीमांचल के जिलों – अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार को सिंचाई लाभ प्रदान करना है. सरकार की मानें तो कोसी-मेची लिंक नहर से महानंदा बेसिन के कुल क्षेत्र 4.45 लाख हेक्टेयर में से 2.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी. यह सिंचाई सिपर्फ पानी की  उपलब्धता के आधार पर मात्र खरीफ की फसल के समय होगी.

नेपाल में कोसी पर हाई डैम बनने के बाद रबी फसल के समय सिंचाई दी जाएगी. डीपीआर में लिखा है कि महानंदा नदी बेसिन में 2050 मिमी कुल वर्षा का मानसून में 80% (1640 मिमी) वर्षा हो जाती है. उसी रिपोर्ट में लिखा है कि इस क्षेत्र में मानसून में औसत वर्षा के दिनों की संख्या 55 दिन है या यूं कहे तो वर्षा और बाढ़ के दिनों में यह परियोजना सिंचाई देगी.

इस नदी जोड़ परियोजना के तहत निकलने वाली नई नहर 13 छोटी नदियों और अन्य जल स्रोतों को पार करके जाएगी. मानसून में इस क्षेत्र में बाढ़ आती रहती है और इन नदियों के बाढ़ से निजात की बात वहां के लोग उठाते रहे है. जहां-जहां हम लोग गए थे वहां-वहां खरीफ की खेती कर रहे किसानों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां धान की फसल में एक दो बार ही औसत पटवन की जरूरत पड़ती है. ग्राउन्ड वाटर का लेवल 20 फीट से 40 फीट तक में मिल जाता है.

इस समय हम लोग बाढ़ से भी परेशान होते है. हम लोगों को रबी की खेती के समय गेहूं और मक्के की उपज के लिए सिंचाई की जरूरत होती है.

नहर परियोजना शुरू करते समय सिंचाई के दावों के पूर्व में हुए अध्ययन पर भी ऐ नजर डालना जरूरी लगा इसलिए कोशी पूर्वी मुख्य नहर के सिंचाई का आंकड़ा देखा गया. कोसी पूर्वी नहर, जिसमें से यह नहर निकल रही है, परियोजना शुरू होने के समय (1953 में) सिंचाई के लिए 7 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य रखा गया था. जब वह परियोजना इतनी सिंचाई नहीं दे पाई तो 1973 में राम नारायण मंडल समिति का गठन किया गया. उसने पाया कि इस नहर से 3 लाख 74 हजार हेक्टेयर से अधिक की सिंचाई नहीं मिल पाएगी. इस तरह यह 3 लाख 38 हजार हेक्टेयर की सिंचाई का लक्ष्य घटा दिया गया. घटा  हुआ लक्ष्य भी यह परियोजना शायद कभी पूरा नहीं कर पाई. परियोजना के डीपीआर में भी उल्लेख है कि इस नहर में गाद भरा है.

कुछ सवाल उठना लाजमी है

पहला कि जब महानंदा बेसिन में बाढ़ और वर्षा हो रही होगी उस समय पानी देने की कितनी आवश्यकता है?

दूसरा, कोसी पूर्वी नहर की सिंचाई के अनुभव बताते है कि इसके लक्ष्य को ही घटाकर 52.53% कर दिया गया तो उसी मुख्य नहर से निकलकर मेची नदी तक जाने वाली इस नई नहर के वर्तमान लक्ष्य भी पूरा हो सकेंगे?

तीसरा, नेपाल में हाई डैम बनाने की बात तो आजादी के पहले से चलती है तो यह मृग मरीचिका का भरोसा किसानों को क्यों दिया जा रहा है?

चौथा, क्या सिल्ट जमा होने और मानसून में भी कम वर्षा या सूखा होने पर कोसी पूर्वी मुख्य नहर के पुराने कमांड एरिया और नदी जोड़ के नए कमांड एरिया के किसानों के बीच आपस में तकरार शुरू नहीं होगी?

नेपाल से आने वाली नदियों के बीच के क्षेत्र में जल निकासी और फ्रलैश फ्रलड की प्रबल होती आशंका

कोसी-मेची लिंक नहर पूर्वी कोसी मुख्य नहर से अररिया जिले के फारबिसगंज के पास से निकल कर  किशनगंज के मेची नदी के बीच जाने के क्रम में 13 छोटी नदियों को पार करेगी. ये नदियां हैं – परमान, टेहरी, लोहन्द्रा, भलुआ, बकरा, घागी, पहाड़ा, नोना, रतुआ/गेरुआ, कनकई, सराह और बूढ़ी कनकई. छोटी-छोटी दिखने वाली नदियां वर्षा के समय नेपाल और पहाड़ी क्षेत्र नजदीक होने के कारण वेग में भारी मात्रा में पानी  लाती हैं और उस पानी का फैलाव आसपास से होकर वर्षा के कुछ समय बाद निकल जाता है. यह लिंक परियोजना इन नदियों की धारा के लम्बवत बनने से उनका स्वभाविक जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध होगा और आस-पास पानी जमा होने का खतरा रहेगा. फ्लैश फ्लड के बढ़ने से नहरों के टूटने की आशंका रहेगी. इसके डीपीआर के चेक लिस्ट में यह भी उल्लेखित है कि क्या समग्र नदी बेसिन के मास्टर प्लान को बनाकर चर्चा हुई है? तो उसके उत्तर में ‘नहीं’ लिखा हुआ है. इसलिए आशंका और प्रबल हो जाती है कि यह बाढ़ को कम करने के बजाय बाढ़ का क्षेत्रफल बढ़ाएगी.

वैकल्पिक प्रयासों की चर्चा नहीं होना

इस परियोजना के डीपीआर के चेक लिस्ट में यह भी उल्लेखित है कि क्या वैकल्पिक परियोजना का कोई प्रस्ताव भी बना था जिसके गुण दोषों पर चर्चा की गई हो? इसके उत्तर में भी ‘नहीं’ लिखा हुआ है.

कोसी की बाढ़ नियंत्राण के लिए यदि वैकल्पिक प्रयासों की चर्चा होती तो कोशी की छाड़न धाराओं को पुनरुद्धार करते हुए उसकी क्षमता बढ़ाकर कोशी के कुछ पानी को उसमें ले जाने पर बात होती जिससे बाढ़ की समस्या में कमी आती. उसी प्रकार कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के तहत जिन 13 नदियों को पार करना है, उनमें अधिकांश नदियों मे वर्ष भर पानी रहता है. उनके पानी का चेक डैम और लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से बहुत कम लागत में सिंचाई उपलब्ध कराने की तरफ बढ़ा जा सकता है. इससे रबी के सीजन में भी सिचाई मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इन विकेंद्रत परियोजनाओं से बाढ़ नियंत्रण की दिशा में कार्य हो सकता था.

निष्कर्ष

कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना एक गैरजरूरी, लोगों को भ्रमित करने वाली परियोजना है. इससे न कोसी की बाढ़ कम होगी और न ही सिंचाई के समय महानंदा नदी बेसिन में सिंचाई मिलेगी. उलटे, बाढ़ और मानसून में पानी देने की जगह नहर की संरचना जल निकासी के मार्ग में अवरोध खड़ा करेंगी जिसके दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे. वैकल्पिक उपायों की पड़ताल और पूरे कोसी-महानंदा नदी के बेसिन का समग्रता में मास्टर प्लान बनाना, कोसी पूर्वी मुख्य नहर के कमांड क्षेत्र की नहरों की उड़ाही करना आवश्यक है.