वर्ष - 33
अंक - 32
03-08-2024

26 जुलाई 2024 को बिहार और झारखंड में कई जगहों पर भाकपा(माले) के पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के पुनर्गठन के दौर के नेतृत्वकारी नेताओं में शुमार का. डीपी बक्शी का स्मृति दिवस मनाया गया.

झारखंड के सिन्दरी पार्टी कार्यालय में उनके तस्वीर परं माल्यार्पण कर उनके याद में दौ मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई है. मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि का. डीपी बक्शी ने बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी का विकास और विस्तार किया है. झारखंड राज्य के कोयलांचल में मजदूरों के समस्याओं को प्रमुखता देते हुए उन्होंने ट्रेड यूनियन का विस्तार किया. बिहार में किसानों के सवालों पर बड़ी-बड़ी आंदोलन विकसित हुए हैं.

सभा में सिन्दरी-परसबनिया एरिया स्तर के प्रमुख साथियों के बीच पार्टी केन्द्रीय कमेटी के जुलाई आह्वान पर विस्तृत चर्चा की गई. जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, एरिया प्रभारी नकुलदेव सिंह, लोकल सचिव सुधीर महतो आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

रांची के हतमा में अनीता टोप्पो के नतृत्व में दिवंगत कामरेड डीपी बक्शी को श्रद्धांजलि दी गई. जिला कमिटी सदस्य ऐपवा नेत्रा ऐती तिर्की, शांति सेन और सोहैल के साथ दर्जनों महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

भाकपा(माले) की निरसा एरिया कमिटी की ओर से मैथन रोड स्थित कार्यालय में का. डीपी बक्शी का स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य नागेन्द्र कुमार के साथ ही कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, जगदीश शर्मा, असीम घोष आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

झारखंड व बिहार राज्य कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा

भाकपा(माले) केझारखंड राज्य कार्यालय (महेंद्र सिंह भवन) में कामरेड डीपी बक्शी को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव का. मनोज भक्त, केन्द्रीय कमेटी सदस्य शुवेन्दु सेन, मोहन दत्त, त्रिलोकी नाथ, नंदिता भट्टाचार्य ऐती तिर्की, शांति सेन सहित दर्जनों नेता मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि का. डीपी बक्शी पार्टी संगठन को विस्तार देने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे. आज के दौर में उनको याद करते हुए पार्टी को आगे ले जाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

भाकपा(माले) के बिहार राज्य कार्यालय, पटना में पार्टी के राज्य सचिव का. कुणाल, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर आदि की मौजूदगी में का. डीपी बक्शी को श्रद्धांजलि दी गई.

-dp-bakshis-memorial