दरभंगा में विगत 29 नवंबर 2022 को पंडासराय स्थित विनोद मिश्र स्मृति भवन में भाकपा(माले) के पूर्व महासचिव सुब्रत दत्त (जौहर), डाॅ. निर्मल व रामायण राम (रतन) के शहादत दिवस पर ‘शहीदों का सम्मान, हमारा कार्यभार’ विषय पर जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुआ. कन्वेंशन की अध्यक्षता भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी और जंगी यादव ने किया. कन्वेंशन में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. बीएनपी यादव, डाॅ. अजीत चौधरी, भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, आरके सहनी, ललन पासवान, हरि पासवान, शनिचरी देवी, साधना शर्मा, रामदेव मंडल, प्रो. अवधेश सिंह, जंगी यादव आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए का. धीरेन्द्र झा ने कहा कि शहीदों-दिवंगत कामरेडों की विरासत को बुलंद करते हुए भाकपा(माले) संविधान व लोकतंत्र पर बढ़ते हमले के खिलाफ संघर्ष की अगुवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि भाकपा(माले) बिहार में जनता के मुद्दों पर संघर्षरत है और दलित-गरीबों के ऊपर चल रहे बुलडोजर के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में विस्तारित महागठबंधन की सरकार चल रही है लेकिन पुलिस-प्रशासन का तौर तरीका पुराना ही है. दलित-गरीबों के मुद्दे पर सरकार को और संवेदनशील बनना होगा.