भाकपा के बिहार विधान मंडल दल के लोकप्रिय नेता, बिहार विधान परिषद के बरिष्ठ सदस्य व निवेदन समिति के सभापति, बिहार में शिक्षक आंदोलन के अग्रणी नेता व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष का. केदार नाथ पांडेय का विगत 25 अक्टूबर को निधन हो गया.
जनता व शिक्षकों के हितों से जुड़े विभिन्न सवालों को लेकर अनवरत संघर्षरत काकेदार नाथ पांडेय ने माध्यमिक विद्यालयों को निजी हाथें से मुक्त कराकर राजकीयकृत कराने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने बिहार में वाम, जनवादी व सेकुलर ताकतों को एकजुट करने की हर पहल का तहेदिल से स्वागत किया. अपने लेखों, पुस्तकों और भाषणों के मायम से उन्होंने सामाजिक समस्याओं को उठाते हुए प्रगतिशील विचारों का लगातार प्रचार किया.
उनके असामयिक निधन से बिहार के वाम जनवादी आंदोलन, शिक्षक आंदोलन और प्रगतिशील सांस्कुतिक आंदोलन को गहरी क्षति पहुंची है.