वर्ष - 31
अंक - 39
24-09-2022

कामरेड दिनेश सिंह पलामू में भाकपा(माले) के काम के शुरुआती दिनों 1986 से ही पार्टी के साथ जुड़े थे. वे आजीवन पार्टी सदस रहे. वे पांकी में टेलरिंग की दुकान चलाते हुए पार्टी का काम करते थे. वे पिछले पंचायत चुनाव में डंडार कला पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी थे. दांगी कांप्लेक्स स्थित उनकी टेलरिंग दुकान पार्टी कार्यालय के बतौर ही था और दिनेश उसके अघोषित कार्यालय सचिव थे. कठिन स्थितियों में भी पार्टी के साथ जुड़े रहे. सामंती शक्तियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान झूठे मुकदमों में उन्होंने जेल की यातनाएं भी सहीं. वे पार्टी की डंडार पंचायत कमेटी और प्रखंड कमेटी में भी शामिल रहे. वे पलामू में आयोजित आरवाईए के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों में भी लगे रहे और युवा साथियों की मदद में सम्मेलन स्थल पर भी लगातार मौजूद रहे.

दो दिनों से बुखार रहने पर 13 सितबंर के दिन उन्हें डॉक्टर ने पानी चढ़ाया था. 12 बजे रात में जब उनकी बेचैनी बढ़ने लबी. उन्हें बेहतर इलाज हेतु डाल्टनगंज ले जाने को सोचा ही जा रहा था कि उनका देहांत हो गया. उनके निधन से पलामू में पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है.