वर्ष - 31
अंक - 33
19-08-2022

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (सम्बद्ध, महासंघ गोप) के नेतृत्व में 6 अगस्त 2022 को महासंघ कार्यालय, पुनाईचक, राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन ऐक्टू महासचिव आरएन ठाकुर ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महासचिव सरोज चौबे, सुरेश जी, रामबली प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी बातें विस्तार से रखीं. कार्यशाला को विभिन्न जिलों से आईं ‘आशा’ कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम का संचालन संघ की अध्यक्ष शशि यादव ने किया.

कार्यशाला में मुख्य रूप से आशा फैलिसलेटेटरों को 21000 रुपये का मासिक मानदेय भुगतान करने, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने, कोरोना के दौरान बकाए पैसे का भुगतान करने आदि सवालों पर चर्चा की गई.

2023 के मई-जून में स्कीम वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सितंबर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा.

Workshop of ASHA Facilitator in Patna