भाजपा समर्थित गुंडों का उत्पात, मारपीट कर मवेशी लूटा

नौबतपुर (पटना) के आदमपुर निवासी इसराफिल आलम (पिता - इसरार आलम) 4 सितंबर की रात करीब 2 बजे ट्रक से 28 दुधारू गायों तथा 12 बछड़ों को बिक्री के लिए मेले में ले जा रहे थे. उनके पास खरीद-बिक्री का लायसेंस भी है. ट्रक जैसे ही फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव चौक पहुंचा, पहले से ही घात लगाये बैठे बजरंग दल समर्थित गुंडों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्रक पर रोड़ेबाजी और पथराव करना शुरू कर दिया. असामाजिक तत्व ट्रक को टमटम पड़ाव की तरफ ले गए और वहीं से सारे मवेशियों को लेकर भाग गए.

जेएनयू छात्र संघ की भूख हड़ताल : छात्र अधिकारों और शिक्षा की समानता की जंग

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) हमेशा से भारत में छात्र आंदोलन का गढ़ रहा है, जो अपने जीवंत राजनीतिक माहौल और छात्र अधिकारों की लड़ाई पूरी शिद्दत के साथ लड़ने के लिए जाना जाता है.

चौसा : भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन पर दमन के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा निर्मित कोयला बिजली संयंत्र के लिए किसानों से 1064 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. इसके अलावा रेल कॉरिडोर और वाटर पाइप लाइन परियोजना के लिए भी किसानों से 250 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है. इसमें किसानों की सहमति भी नहीं ली गई है और न हीं भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार कानून, 2013 का कोई पालन किया गया है. इसके खिलाफ 17 अक्टूबर 2022 से ही किसानों का लोकतांत्रिक जन आंदोलन चल रहा है.

बिहार में BPUTA का गठन : उच्च शिक्षा में सुधार व शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प

1 सितंबर 2024 को पटना के आइएमए हॉल में बिहार प्रोग्रेसिव यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (BPUTA) का ऐतिहासिक स्थापना सम्मेलन आयोजित हुआ. बिहार की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षकों के अधिकारों की सुरक्षा और शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से इस संगठन का गठन किया गया. इस सम्मेलन में पटना, पाटलिपुत्र, मगध, वीर कुंवर सिंह, एलएनएमयू, जेपी और मुंगेर सहित बिहार के प्रमुख विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया.

बीपूटा का नेतृत्व

औरा बाजार में फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चेतावनी मार्च और सभा

बगोदर के औरा बाजार सिक्स लेन में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से उद्वेलित होकर भाकपा-माले ने रोड फुट ओवरब्रिज निर्माण व अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने को लेकर एनएचएआई के खिलाफ चेतावनी मार्च निकाला और बाजार में सभा की. उक्त चेतावनी मार्च में शामिल लोग एनएचएआई की मनमानी नहीं चलेगी, औरा बाजार में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाओ, औरा बाजार में फुट ओवरब्रिज का निर्माण अविलंब करने आदि नारे लगा रहे थे.

पलामू में आइसा का नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय घेराव

पलामू में अनियमित सत्र के खिलाफ आइसा के बैनर से नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. जीएलए कॉलेज से मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. मार्च का नेतृत्व आइसा पलामू जिला सचिव गौतम दांगी, जिलाध्यक्ष गुड्डू भुइयां और लातेहार जिला सचिव नागेंद्र राम संयुक्त रूप से कर रहे थे.

तीन आपराधिक कानूनों के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन

तीन नये आपराधिक कानूनों की वापसी और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधिवक्ताओं की हड़ताल को अवमानना माने जाने के विरोध में मथुरा में विगत 28 अगस्त को ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिशन फॉर जस्टिस (आइलाज) के आह्वान पर वकीलों ने कचहरी परकी में बैठक की और भारी वर्षा के बावजूद मानव शृंखला बनाई.

माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के उत्पीड़न से हृदयाघात से मौत

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सिरजाबाद गांव में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के उत्पीड़न से अकबर अली की हृदयाघात से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

अकबर अली आइसक्रीम बेचने का काम करते थे और अपनी पत्नी के साथ मिलकर किसी प्रकार परिवार का गुजारा कर रहे थे. उनकी पत्नी सिलाई का काम करती थीं. हाल ही में उनकी पत्नी आसमा खातून के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई. ऐसे में उन पर विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज का दबाव लगातार बढ़ता गया.

आंकड़ों में मत उलझाओ – आरक्षण कहां है ये बतलाओ!

उत्तर प्रदेश में 69000 सीटों पर शिक्षक बहाली में सामान्य अभ्यर्थियों का अंतिम कटऑफ 67.11, ओबीसी का 66.73, अनुसूचित जाति वर्ग का 61.01 और अनुसूचित जनजाति वर्ग का 56.09 तक गया. सामान्य और ओबीसी श्रेणी में सिर्फ 0.38 अंक का अंतर रहा. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 18,988 पदों पर आरक्षण घोटाला हुआ है. ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह महज 3.86 फीसदी आरक्षण मिला. अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग को 21 की जगह 16.2 फीसदी ही आरक्षण मिला.