4 जून, 2024 को, जहाँ एक तरफ़ 18वें लोकसभा चुनाव का परिणाम प्रसारित किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ़ 24 लाख नीट उम्मीदवारों का भविष्य भ्रष्टाचार के अंधकार में डूब रहा था। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, डेंटल और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम जब लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही घोषित किए गए थे, ताकि मीडिया का ध्यान इस तरफ बिल्कुल न जा पाए। कुछ दिनों बाद ही नीट 2024 में घोटाले का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर जगज़ाहिर हो गया। जिसके बाद इस घोटाले के व्यापक पैमाने का पता चला और छात्रों को