वर्ष - 29
अंक - 41
03-10-2020

बाबरी मस्जिद विध्वंस षड्यंत्र केस में सभी अभ्युक्तों को बरी किए जाने पर  भाकपा(माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का बयान

06 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को तोड़ने के षड्यंत्र में शामिल सभी अभियुक्तों को सीबीआई की एक अदालत ने बरी कर दिया है. मस्जिद की जगह को राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आये इस फैसले से घृणा अपराधों से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की आखिरी आशा भी समाप्त हो गयी है. ये फैसले घृणा अपराधियों को प्रेरित करते हैं और उन्हें यकीन दिलाते हैं कि वे बगैर किसी डर-भय के इन अपराधों के राजनीतिक और भौतिक लाभ उठा सकते हैं.

अभियुक्तों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल थे जिन्होंने रथ यात्रा निकालकर ठीक मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाने की उन्मादी मांग को मुद्दा बनाया था. मस्जिद तोड़े जाने की बात इस मांग से ही जुड़ी हुई थी. इस रथ यात्रा के साथ हिंदू सर्वाेच्चता के नाम पर मुसलमान विरोधी हिंसा हुई जिसमें बहुत से मुसलमानों को जान की कीमत चुकानी पड़ी. आडवाणी की नजरों के सामने उनके द्वारा इकट्ठा किए गए समर्थकों की भीड़ ने औजारों का इस्तेमाल करते हुए मस्जिद तोड़ डाली. फिर भी, आडवाणी को अदालत ने बरी कर दिया है. असल में तो सीबीआई कोर्ट ने भाजपा द्वारा बोले जाते खुले झूठ को ही दोहराया है कि मस्जिद को तोड़ा जाना स्वतःस्फूर्त था, किसी योजनाबद्ध षड्यंत्र का परिणाम नहीं.

मस्जिद तोड़ी जाते देखते हुए उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी ख़ुशियां मना रहे थे, इसके वीडियो मौजूद हैं. उस वीडियो में वे मस्जिद तोड़े जाने में अपनी भूमिका का बखान कर रहे थे. फिर भी वे बरी हो गए. मुसलमानों के नरसंहार और बाबरी समेत और मस्जिदें तोड़ने का आह्वान करता साध्वी ट्टतंभरा का जहरीला भाषण सार्वजनिक रिकार्ड है पर अदालत ने उन्हें भी बरी कर दिया है.

बाबरी मस्जिद तोड़ते हुए संघ और भाजपा के कार्यकर्ता चिल्ला रहे थे – ‘एक धक्का और दो!’. उन धक्कों का निशाना सिर्फ बाबरी मस्जिद ही नहीं बल्कि भारत का संविधान और हमारा धर्मनिरपेक्ष सामाजिक ताना-बाना भी था. सीबीआई अदालत का यह फैसला इसी श्रृखला में ‘एक और धक्का’ है.