वर्ष - 33
अंक - 30
20-07-2024

झारखंड में बढ़ रही माॅब-लिंचिंग पर लगाम लगाने, माॅब लिंचिंग में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने और साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को जेल में डालने की मांग को लेकर 13 जुलाई 2024 को राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित हुए.

बगोदर (गिरीडीह) में भाकपा(माले) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बगोदर में मार्च निकाला जो सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर पुरानी जीटी रोड चैराहा व थाना चैक होते हुए पूरे बाजार से होकर गुजरा. बस स्टैंड स्थित शहीद महेंद्र सिंह गोलंबर पहुंच कर नुक्कड़ सभा की गई. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, उपप्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, पूरनचंद महतो आदि ने किया.

नुक्कड़ को संबोधित करते हुए परमेश्वर महतो ने कहा कि राज्य में साजिशन माॅब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. टाटी सिल्वे के मिहिलोंग में अख्तर अंसारी नामक व्यक्ति की उन्मादी भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी. वे राजधानी रांची के पिठोरिया के निवासी थे. कोडरमा व गोला से लेकर राज्य के अन्य इलाकों में इसी तरह की घटनाएं सामने आई है. उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब माॅब लिंचिंग के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने व उन्हें जेल के अंदर करने की मांग की. साथ ही कहा कि बगोदर पुलिस इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने में लगातार नाकाम साबित हो रही है. जमुआरी गांव के गरीब दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह के हत्यारों को बीते दो महीने के बाद भी पुलिस पकड़ने में अक्षम रही है.

मौके पर पंचायत समिति सदस्य टेकनारायन साव, रमेश मेहता, जागेश्वर महतो, प्रदीप मंडल, कमलदेव विश्वकर्मा, भीखन पासवान, प्रयाग ठाकुर व हेमलाल प्रसाद समेत कई अन्य शामिल रहे.

रामगढ़ में दर्जनों भाकपा(माले) कार्यकर्ताओ ने झंडा-बैनर के साथ पार्टी कार्यालय से मार्च निकाला और सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा आयोजित की. नेताओं ने माब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर से साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. यहां भी वक्ताओं ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार से इन साम्प्रदायिक उन्मादी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने, माॅब लिंचिंग पर रोक लगाने, इनमें शामिल सभी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने. और साम्प्रदायिक उन्माद लफैलाने वाले को जेल में डालने की मांग की.

इस कार्यक्रम में जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, अमल घोषाल, सरयू बेदिया, देवानंद गोप, आदि सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. गोला में भाकपा(माले) के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं द्वारा झंडे-बैनर लेकर मार्च करते हुए मुंडा टोली पहुंच कर वहां नुक्कड़ सभा आयाजित की गई.

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर माॅब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें शुभेन्दु सेन, मोहन दत्ता, गजेन्द्र सिंह, नंदिता भट्टाचार्य समेत अन्य दर्जनों नेताओं-कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

पलामू के छतरपुर में भी माॅब लिंचिंग के खिलाप कार्यक्रम किया गया. इसमें प्रखंड सचिव रामराज पासवान, जिला कमेटी सदस्य कपिल देव प्रजापति, प्रखंड कमेटी सदस्य लालमोहन प्रजापति, कार्तिक प्रजापति और शशि कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए. चतरा जिले के सदर प्रखंड में बरैनी मोड़ पर माॅब लिंचिंग खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया. अन्य कई जिलों में भी प्रतिवाद मार्च निकाले गए.

mob-lynching-in-jharkhand