विगत 27 दिसंबर 2022 को, प्रयागराज में, उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन संबद्ध ऐक्टू ने वर्ष 2001 की अवशेष राशि के साथ इस वर्ष 2022 की अब तक की आशा व आशा संगिनियों के समस्त बकाया राशि का भुगतान करने, वर्तमान समय में जारी रुबैला, खसरा हेड टू हेड सर्वे का 500 रूपये दैनिक की दर से भुगतान सुनिश्चित करने, आशा कर्मियों को अपमानित करने के साथ मारपीट व उत्पीड़न करने पर रोक लगाने, सभी आशा व आशा संगिनियों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ बीमा व 50 लाख का जीवन बीमा कवर देने, आशा कर्मियों का मातृत्व अवकाश, वार्षिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश और कार्य की सीमा सुनिश्चित करने, 45/46वें श्रम सम