वर्ष - 33
अंक - 11
09-03-2024

‘लोकतंत्र से गद्दारी करने वाले विधायकों को दंडित करो’ – ‘2024 के चुनाव में बदला लो बदल डालो-महागठबंधन के साथ चलो’

विधायकों की खरीद  फरोख्त के खिलाफ 8 मार्च 2024 को विक्रम बाजार (पटना जिला) के डाक बंगला में विशाल नागरिक कन्वेंशन आयोजित हुआ. नागरिक कन्वेंशन को भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित किया.

नागरिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. पूरी दुनिया में महिलायें बराबरी व आजादी के लिए संघर्षरत हैं और वे इसे हासिल भी करेंगी. कहा कि आज हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं. भाजपा राज में महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों की बातें तो बहुत हो रही हैं लेकिन महिलाओं पर संगठित हिंसा बढ़ती ही जा रही है. आईआइटी बनारस की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में भाजपा के आइटी सेल के लोग शामिल हैं. भाजपा का तो पूरा चेहरा ही महिला विरोधी रहा है चाहे बृजभूषण शरण सिंह और राम रहीम को संरक्षण देने की बात हो या मणिपुर में महिलाओं को नंगा करने का सवाल.

उन्होंने कहा कि आजादी और सामाजिक न्याय की लड़ाई में हमें कंधे से कंधा मिलाकर महिलाओं का साथ देना होगा. हमें स्वामी सहजानंद सरस्वती जिन्होंने सामंती जमींदारी के खिलाफ आजादी के लिए किसान आंदोलन की अगुवाई की थी, की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए दौर में नए जमींदार कारपारेट घरानों और मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करनी होगी.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों पर बुलडोजर चला रही है. प्रधानमंत्री और वह किसान आंदोलन के साथ किये गए वायदों के अनुरूप एमएसपी की गारंटी नहीं करते हैं और रोजगार मांग रहे युवाओं का दमन करते हैं. इलेक्ट्रॉल वॉन्ड भाजपा के चरम भ्रष्टाचार का नमूना है.

उन्होंने कहा कि विधायक की खरीद-फरोख्त के रूप में विक्रम में जो आर्थिक-राजनीतिक भ्रष्टाचार हुआ है निश्चित तौर पर विक्रम विधानसभा की जनता उसका बदला लेने का काम करेगी. पूरे पाटलिपुत्र में यह आवाज उठनी चाहिए कि हम इस दलबदलू और गद्दार विधायक को सबक सिखायेंगे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार डबल इंजन के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं. वे लूट और दमन का राज चला रहे हैं. उनके बुलडोजर राज और कंपनी राज के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए बिहार की जो गरीबी सामने आई है नीतीश कुमार को उसका जवाब देना होगा. गद्दार विधायक से इस्तीफा मांगना और विश्वासघात करने वाली भाजपा को सबक सिखना ही होगा. हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में में भाजपा को करारी शिकस्त देना है और बुलडोजर राज और कंपनी राज के खिलाफ पूरी एकजुट्टता और प्रतिबद्धता दिखाते हुए आगे बढ़ना है.

भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुए इस नागरिक कन्वेंशन को भाकपा(माले) राज्य कमेटी की सदस्य व ऐपवा नेत्री माधुरी गुप्ता, किसान नेता मधेश्वर शर्मा, पूर्व मुखिया छठु यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय पार्षद पंचम कुमार, निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव पप्पू शर्मा, जिला पार्षद मुमताज अंसारी, खेग्रामस के पटना जिला सचिव सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व सांसद व वरिष्ठ माले नेता का. रामेश्वर प्रसाद, पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ तथा फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास ने भी संबोधित किया.

इससे पहले 7 मार्च को सासाराम में आयोजित एक ऐसे ही नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विधायकों की हो रही खरीद-फरोख्त और दलबदल को राजनीतिक और भ्रष्टाचार की संज्ञा देते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित नागरिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सासाराम संसदीय क्षेत्र को अपनी राजनीतिक प्रयोगशाला के बतौर इस्तेमाल कर रही है. जिन तीन विधायकों को महागठबंधन का टिकट मिला और जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया उन्होंने दलबदल कर राजनीतिक भ्रष्टाचार किया है यह जनता के मतों का भी अपमान है.

उन्होंने कहा कि यह एक तरह की साजिश है. जहां भी भाजपा जीत नहीं सकती वहां विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है और जो बिक नहीं सकते उन्हें झूठे मुकदतों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कहा कि वे हमेशा ही यात्रा पर रहते हैं. पहले विदेश यात्रा पर ज्यादा रहते थे लेकिन अब चुनाव नजदीक आने के कारण देश की यात्रा कर रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. देश की जनता उनसे पिछले दस सालों का हिसाब मरांग रही है और अगर यह नहीं मिला तो वह खुद उन्हें जवाब दे देगी. उनका असली परिवार तो अडानी और अंबानी जैसे लोग हैं जिस पर पर्दा डालने वे पूरे देश को अपना परिवार बताने पर तुले हुए हैं.

नागरिक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य व किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, काराकाट से भाकपा(माले) विधायक अरूण कुमार सिंह और नोखा से राजद विधायक अनिता चौधरी ने लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.

नागरिक सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, माकपा के जिला सचिव सत्तार अहमद, भाकपा के जिला सचिव सूर्यावंश सिंह, भाकपा(माले) के कैमूर जिला सचिव विजय सिंह यादव और रोहतास जिला सचिव नंदकिशोर पासवान समेत सासाराम संसदीय क्षेत्र से भारी तादाद में भाकपा(माले) नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

punish-the-mlas-who-betray-democracy 2