वर्ष - 32
अंक - 39
23-09-2023
चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए पुलवामा बालाकोट या गोध्रा जैसी एक और कार्रवाई का इंतजार कर रही है भाजपा

मानसा, 16 सितम्बर 2023: भाकपा(माले) ने मोदी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कश्मीर घाटी में पुलिस बल, फौज और आतंकवादियों के बीच पिछले चार दिनों से चल रही एक मुठभेड़ – जिसमें अब तक एक कर्नल, एक मेजर, एक डीएसपी और तीन जवानों की जान जा चुकी है – को एक ‘छोटी सी घटना’ करार दिया है.

यहां हुई एक पार्टी बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता कामरेड सुखदर्शन सिंह नत्त की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व जनरल और केंद्रीय मंत्री के बयान से पता चलता है कि मोदी सरकार और संघ बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा, बालाकोट या गोदरा जैसी किसी और बड़ी घटना का इंतजार है, ताकि दर्जनों सैन्यकर्मियों और अधिकारियों या सैकड़ों देशवासियों की बलि दे कर पहले की तरह फिर से चुनाव जीतने का जुगाड़ हो सके.

बयान में कहा गया है कि यह बड़ी मुठभेड़ मोदी सरकार के उस दावे का भी मजाक उड़ा रही है कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने और इस राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद वहां आतंकवाद का खात्मा हो गया है. शायद इसीलिए वीके सिंह इस बेहद घातक मुकाबले  को नजरअंदाज करने के लिए इस तरह का बेतुका बयान दे रहे हैं. उनका यह बयान उस मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सेना और पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों सहित देश के पूरे सुरक्षा बलों के घावों पर नमक छिड़कने के समान है.

भाकपा(माले) ने कहा है कि पिछले 35 साल का इतिहास गवाह है कि पुलिस बल या बंदूक के बल पर कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है. इसके बजाय, कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण और स्थायी समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य संबंध स्थापित करने, वीजा और अनावश्यक प्रतिबंधों को खत्म कर सड़क के रास्ते से यातायात और व्यापार शुरू करने और त्रिपक्षीय वार्ता आरंभ करने के माध्यम से ही पाया जा सकता है.