वर्ष - 28
06-09-2023

लखनऊ, 26 अगस्त 2023. भाकपा(माले) ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के दोषी अमरमणि त्रिपाठी दंपति की समय पूर्व रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

पार्टी की राज्य इकाई ने एक बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सरकार का यह फैसला सवालों के घेरे में है. गर्भवती कवयित्री की हत्या की सीबीआई ने जांच की थी जिसमें पूर्व मंत्री बाहुबली अमरमणि व उनकी पत्नी को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. मृत कवयित्री की बहन के अनुसार, त्रिपाठी दंपति ने सजा का अधिकांश हिस्सा जेल के बजाय गोरखपुर के सरकारी मेडिकल कालेज के प्राइवेट कमरे में बिताया. उनकी समय पूर्व रिहाई से न्याय को लेकर अच्छा संदेश नहीं गया है.

भाकपा(माले) ने कहा कि प्रदेश में तमाम राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर आंदोलन और जनसंघर्षों के दौरान फर्जी मुकदमे कायम किये गए हैं और उनका उत्पीड़न हो रहा है. उन फर्जी मुकदमों को वापस नहीं लिया जा रहा है. प्रदेश में गरीबों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघरबार किया जा रहा है. लेकिन योगी सरकार में महिला हत्या जैसे संगीन अपराध के दोषियों पर अनुकंपा दिखाई जा रही है. यह भाजपा सरकार का दोहरापन है.