वर्ष - 32
अंक - 35
26-08-2023

भाकपा(माले) के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने महागठबंधन सरकार में दलितों पर लगातार बढ़ रहे हमले पर जिसमें सबसे ताजा मामले में गया जिले के बाराचट्टी के सरवां गांव के 30 वर्षीय दलित युवक राजू चौधरी की हत्या का मामला है, गहरी चिंता व्यक्त की है. विगत 21 अगस्त 2023 को राजधानी पटना में एक बयान जारी कर उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने कहा कि हमने सरकार से बार-बार कहा है कि शराबबंदी कानून के तहत पुलिस को जो असीमित अधिकार मिले हुए हैं, वह दरअसल दलितों-गरीबों के दमन का लाइसेंस बन गया है. सरकार इन असीमित अधिकारों पर रोक लगाए. भाकपा(माले) राजू चौधरी की हत्या के जिम्मेवार पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है.

कहा कि हाल के दिनों में हत्या-अपराध की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है. अररिया में एक पत्राकार की हत्या कर दी गई. विगत 12 अगस्त को नालंदा जिले के हरनौत में वार्ड पार्षद रौशन पासवान की हत्या का मामला भी सामने आया है. सरकार को इन मामलों को पहली प्राथमिकता बनाते हुए इनको गंभीरता से लेना चाहिए.