वर्ष - 32
अंक - 35
26-08-2023

भाकपा(माले) ने भारी बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने चंडीगढ़ जा रहे किसानों की गिरफ्तारी और लोंगोवाल के पास पुलिस द्वारा क्रूर लाठीचार्ज, जिसके दौरान मची भगदड़ में एक किसान की मौत भी हो गई, की कड़ी निंदा की है. 22 अगस्त 2023 को मानसा में  पार्टी की ओर से जारी एक बयान में प्रवक्ता का. सुखदर्शन सिंह नत्त ने कहा है कि भगवंत मान ने वोट पाने के लिए लोगों से जो बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे, वे झूठे साबित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा दमनकारी रवैया पंजाब में कांग्रेस शासन के दौरान भी नहीं अपनाया गया. यह क्या मुख्यमंत्री मान ने अब पुलिस को आंदोलनकारियों पर नकेल कसने की खुली छूट दे दी है या फिर पुलिस और नौकरशाही उनके नियंत्रण से बाहर हो गई है?

उन्होंने कहा कि पंजाब के 14 जिले इस मौसम में दूसरी बार बाढ़ का शिकार बने हैं. जनता भारी आपदा की शिकार है, लेकिन मुख्यमंत्री जनता के लिए राहत और पुनर्वास के ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ भाषणों की खानापूर्ति कर रहे हैं.  उनके लिए पंजाब की जनता से ज्यादा जरूरी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करना लग रहा है.  पंजाबियों और किसानों का मुख्य लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी और भाजपा को हराना है, लेकिन मान सरकार भाजपा की बी-टीम बनकर उन्हें पंजाब में ही भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं की लगातार मौत के लिए जिम्मेदार रासायनिक नशीली दवाओं के काले कारोबार को रोकने के बजाय, यह सरकार नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाले युवाओं को जेल में डाल रही है. उन्होंने कहा कि शहीद किसान के परिवार को मुआवजा दिया जाए और लाठीचार्ज का आदेश देकर किसानों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो आप के मंत्री, विधायक और नेता घेरे जाएंगे और गांव-कस्बों में उनके आने पर कड़ा विरोध होगा.