वर्ष - 32
अंक - 31
30-07-2023

मणिपुर में नफरती भीड़ द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन हमले की वीभत्स घटना के पीड़ितों के लिए न्याय और वहां भड़की हिंसा के जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग के साथ भाकपा(माले) कतारों ने विगत 21 जुलाई 2023 को पूरे देश में प्रतिवाद दिवस मनाया.

देश की राजधानी दिल्ली में आइसा, ऐपवा व भाकपा(माले) द्वारा जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य भी शरीक हुए. चंडीगढ़ के सेक्टर 17 प्लाजा में आयोजित विरोध प्रदर्शन को भाकपा(माले) के सचिव कंवलजीत सहित कई छात्रा नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया और मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के साथ हुई हिंसा के खिलाफ अमित शाह व बीरेन सरकार के इस्तीफे की मांग की. 23 जुलाई 2023 को पंजाब के मानसा में ऐपवा, जम्हूरी अधिकार सभा, रेशनल सोसायटी मानसा व डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ऑफ मानसा के बैनर तले स्थानीय बाल भवन में धरना दिया गया और जिला कलेक्ट्रेट के सामने मोदी सरकार का पुतला फूंका गया.

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए ऐपवा की प्रदेश संयोजक जसबीर कौर नत्त ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की शह पर आरएसएस मणिपुर में कुकी जनजाति व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय का नरसंहार और महिलाओं पर सामूहिक यौन हमले कर रहा है.

प्रदर्शन को पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रुल्दू सिंह मानसा, रेशनल सोसायटी के मास्टर लाखा सिंह, भाकपा(माले) नेता राजविंदर राणा, लोकतांत्रिक अधिकार परिषद के हरज्ञान सिंह, डीटीएफ की गुरप्रीत कौर, मजदूर मुक्ति मोर्चा के गुरसेवक सिंह, क्रांतिकारी युवा सभा के विंदर अलख, भाकपा के कृष्ण चौहान, आजाद विचार मंच के जसवीर जश्न आदि समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं ने भी संबोधित किया.

22 जुलाई 2023 को गुरदासपुर में आयोजित विरोध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य सचिव कामरेड गुरुमीत सिंह बखतपुरा ने कहा कि पिछले ढाई महीने से मणिपुर में हो रही घटनाओं के लिए मोदी और शाह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.

राजस्थान के जयपुर और झुंझुनू में अन्य वाम दलों एवं संगठनों के साथ मिलकर और उदयपुर में पार्टी के जनसंगठनों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ. झुंझुनू में भाकपा(माले), भाकपा, माकपा, अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई व आरवाइए ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करने व केंद्र सरकार को हिंसा रोकने व महिलाओं पर हुए जघन्य जुल्म के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन को का. फूलचंद ढेवा, फूलचंद बर्वर, रामचंद्र कुलहरि, सुमेर सिंह बुडानिया, आदि समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

छत्तीसगढ़  के भिलाई में 22 जुलाई 2023 को वामपंथी पार्टियों – भाकपा, माकपा, भाकपा(माले) तथा जन संगठनों – सीटू, एटक, ऐक्टू, जनवादी महिला समिति, एसएफआइ, ऐपवा, आइसा, जसम, मसीह समाज, सत्संग, इप्टा, जलेस व प्रलेस की ओर से सेल परिवार चौक (बेरोजगार चौक)  में प्रदर्शन करने के पश्चात तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया.

उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध दिवस मनाया गया और प्रतिवाद प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया. राजधानी लखनऊ में भाकपा(माले) ने परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला. डीएम कार्यालय पहुंचने के पहले पुलिस ने रोककर ज्ञापन लिया. जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में आइसा नेता अंजलि, आइसा के राज्य सचिव शिवम, प्राची, ऐक्टू जिला सचिव मधुसूदन मगन, ऐपवा नेता कमला गौतम, इंनौस नेता राजीव गुप्ता ने प्रमुख रुप से भाग लिया.

मिर्जापुर जिले में खोराडीह खीरी व राजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैनिया में प्रतिवाद प्रदर्शन हुए. बनारस के पिंडरा गांव तथा शहर में बीएचयू गेट के निकट नागरिक समाज के तत्वावधान में प्रदर्शन हुए, जिसके नेतृत्व में ऐपवा राज्य सचिव कुसुम वर्मा व भाकपा(माले) नेता वीके सिंह शामिल थे. इसके अलावा चंदौली, रायबरेली, जालौन, प्रयागराज, मथुरा, मऊ, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, सीतापुर, बलिया , गोरखपुर, कानपुर आदि जिलों में भी प्रदर्शन हुए.

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाकपा(माले), ऐपवा, आइसा व आरवाइए ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च हरिसभा स्थित भाकपा(माले) कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कल्याणी चौक पहुंचा.

अरवल में भाकपा(माले) कार्यालय से विरोध प्रदर्शन निकला जो प्रखंड मुख्यालय पहुुंचा. इसमें भाकपा(माले) विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव समेत कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की.

राजधानी पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के समक्ष विरोध सभाआयोजित की गई. पटना जिले के मसौढ़ी में भाकपा(माले) और ऐपवा की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) के मसौढी प्रखंड सचिव राकेश कुमार, राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार व ऐपवा नेत्री उमा यादव ने किया.

भागलपुर के नौगछिया में प्रतिरोध मार्च निकाला गया और सभा आयोजित की गई. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा(माले) जिला सचिव का. बिंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, आरवाईए नेता गौरी शंकर राय व ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी ने किया.

समस्तीपुर में भाकपा(माले) जिला कार्यालय, मालगोदाम चौक से भाकपा(माले) जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. ख़ुर्शीद खैर, खेग्रामस के ज़िला अध्यक्ष उपेंद्र राय, ऐपवा की जिलाध्यक्ष वंदना सिंह के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

मोतिहारी में भाकपा(माले), ऐपवा, व ऐक्टू के द्वारा मोतिहारी चरखा पार्क में प्रतिरोध सभा आयोजित हुई. प्रतिरोध सभा में ऐक्टू के राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता भैरव दयाल सिंह, नगर सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादवआदि नेतागण शामिल हुए.

सहरसा और दरभंगा में आइसा, आरवाइए, ऐपवा व भाकपा(माले) का संयुक्त प्रतिवाद मार्च निकला. बेगूसराय में जिला सचिव दिवाकर प्रसाद की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनरऔर पुतले के साथ जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से मार्च निकालकर समाहरणालय स्थित कैंटीन चौक पर सभा आयोजित की.

झारखंड  के लेस्लीगंज (पलामू) में छह मुहान पर नागरिकों का प्रतिरोध सभा हुई जिसे भाकपा(माले) नेत्री अनीता देवी, युवा राजद के प्रदेश सचिव पूनम अंबेडकर, लेसलीगंज की पूर्व जिला पार्षद निर्मला व ऊषा, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष बीएन सिह समेत कई जनसंगठनों के नेताओं नेे संबोधित किया.

रामगढ़ के लोदरोबेड़ा में भाकपा(माले) व ऐपवा के बैनर तले सैकड़ों महिला-पुरुषों ने प्रतिवाद सभा आयोजित की. सभा को भाकपा(माले) जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, ऐपवा नेत्री नीता बेदिया, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता देवकीनंदन बेदिया व कांति देवी ने संबोधित किया.

गिरिडीह के बगोदर में  21 जुलाई 2023 भाकपा(माले) और उसके जनसगठनों ने विरोध मार्च निकाला और पुरानी जीटी रोड चैराहे पर मणिपुर हिंसा के जिम्मेवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मणिपुर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व परमेश्वर महतो, पवन महतो, पूनम महतो, गजेंद्र महतो, मुस्ताक अंसारी, सरिता महतो, सरिता साव, हसीदा खातून आदि नेताओं ने किया.

राजधानी रांची में भाकपा(माले), ऐपवा और आदिवासी संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

गढ़वा में बालिका उच्च विद्यालय से घंटा घर तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और सभा आयोजित हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व ऐपवा नेत्री सुषमा मेहता, भाकपा(माले) जिला सचिव कालीचरण मेहता, जिला कमिटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता किशोर कुमार, ऐपवा नेत्री अनिता तिवारी, आइसा की संजना मेहता, आरवाइए के कुंदन मेहता, आदि ने किया.

बोकारो में ऐपवा जिला अध्यक्ष शोभा देवी एवं भाकपा(माले) गोमिया प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. धनबाद के निरसा में चौक पर भाकपा माले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

रामगढ में 20 जुलाई 2023 को आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकीनंदन बेदिया, भाकपा(माले) जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया व ऐपवा नेत्री नीता बेदिया की अगुआई में विरोध मार्च कर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया.

प. बंगाल, केरल, ओडिशा, महाराष्ट्र व गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत देश के अन्य राज्यों में भी प्रतिवाद दिवस पर विरोध कार्यक्रम आयोजित हुए.

nationwide-protest-bengalaru

बेगलुरु

nationwide-protest-ranchi

रांची झारखंड

nationwide-protest-jharkhand

गढ़वा, झारखंड

nationwide-protest-bengal

बंगाल

nationwide-protest-banaras

बनारस

nationwide-protest-azamrarh

आजमगढ़

nationwide-protest-mansa

पंजाब

nationwide-protest-chandigarh

चंडीगढ़

nationwide-protest-rajasthan

राजस्थान

nationwide-protest-buxar

वक्सर

nationwide-protest-darbhanga

दरभंगा

nationwide-protest-siwan

सिवान

nationwide-protest-bhilai

भिलाई