वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

5 जून 2023 को सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड स्थित पश्चिमी हड़सर प्राथमिक विद्यालय में भाकपा(माले) का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.

दरौली विधायक और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. सत्यदेव राम ने कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को लोकतंत्र को  जगह राजतंत्र की तरफ धकेल  रही है. भाजपा ने श्री रामनाथ कोविद और श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति को बनाते हुए उनके दलित और आदिवसी होने का खूब ढिंढोरा पीटा, लेकिन नये संसद भवन के शिलान्यास और उद्घाटन में उनको शामिल तक नहीं होने दिया गया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक महीने से अधिक समय से महिला पहलवान न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में खडी है. महिला पहलवानों को तरह-तरह से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी को सत्ता में रहते हुए 9 साल हो गये. देश के लोगों से उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरयां देने, महंगाई काम करने, विदेशी बैंक खातों में जमा काला धन वापस लाने और हर गरीब के खाते में 15 लाख रू. और महिलाओं को सुरक्षा देने का जो वादे किये थे, वे आजतक पूरे नहीं हुए. वे देश में सांप्रदायिक नफरत पैदा कर लोगों को इन मुद्दों से भटकाने में लगे हुए हैं. देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है और नागरिक अधिकार ख्रातरे में पड़ गये हैं. देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सभी गरीबों संगठित होना होगा.

कार्यकर्ता कन्वेंशन को पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, आरवाइए के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में ‘भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ’ अभियान के तहत आगामी 20-22 जून 2023 को जिलाव्यापी यात्रा के तहत रघुनाथपुर, हसनपुरा, दरौंदा, पंचरुखी और बड़हरिया होते हुए निकाली जानेवाली यात्रा तथा आगामी 15 जून को महागठबंधन के द्वारा प्रखंड मुख्यालयों पर होने वाले धरना कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. कन्वेंशन को सचिव उपेंद्र प्रसाद सहित प्रखंड के कई नेतृत्वकारी साथियों ने भी संबोधित किया.