वर्ष - 32
अंक - 25
17-06-2023

भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी ने कहा है कि योगी सरकार का भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टाॅलरेंस का नारा झांसा है. पार्टी ने दो ताजा घटनाओं का उल्लेख कर कहा कि यह तो महज बानगी है, हकीकत में पूरी सरकार ही गले तक भ्रष्टाचार में डूबी है.

माले राज्य ने 12 जून. 2023 को एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर और दरोगा सहित वर्दीधारी पुलिसकर्मी हाल ही में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर औरैया जा रहे एक व्यापारी परिवार से करीब 50 किलो चांदी दिनदहाड़े छीनकर भाग गए. व्यापारी द्वारा एफआइआर दर्ज कराने पर छिनी गई चांदी उक्त इंस्पेक्टर के ठिकाने से बरामद हुई, जिसे आपस में बंटवारे के लिए छुपाकर रखा गया था.

दूसरी घटना 11 जून 2023 को लखनऊ में हुई है, जहां माल क्षेत्र के 22 वर्षीय प्रतियोगी छात्र आशीष कुमार रावत ने राजधानी के रहीमाबाद थाने की घूसखोरी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाईड नोट में दरोगा और पुलिसकर्मियों पर एक मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 50 हजार रूपये घूस मांगने और न देने पर फर्जी केस में चार्जशीट लगा देने की बात लिखी.

पार्टी ने कहा कि उक्त दोनों घटनाएं योगी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की स्थिति बयां करती हैं और जीरो टाॅलरेंस के सरकार के नारे की असलियत उजागर करती हैं. घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजाा देने की मांग की.