वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

3 जून 1975 को गरीबों के मान-सम्मान, अधिकार और उचित मजदूरी के सवाल पर भाकपा(माले) के नेतृत्व में चल रहे संघर्ष में डिहरी गांव निवासी का. बीरद मांझी के नेतृत्व में कुल पंद्रह साथियों की तत्कालीन पुलिस-सामंती गठजोड़ के साथ संघर्ष के दौरान घोरहुआं गांव (पटना जिला) में शहादत हो गई थी. इस दिन हर साल भाकपा(माले) के बैनर तले उनका शहादत दिवस मनाया जाता है, भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाती है और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प दुहराया जाता है.

इसी कड़ी में विगत 9 जून 2023 को घोरहुआं में स्थापित शहीद स्मारक पर शहीद दिवस आयोजन हुआ. इस आयोतन में जुटे भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य व पटना जिला सचिव का. अमर और केंद्रीय कमेटी सदस्य व फुलवारी शरीफ के विधायक का. गोपाल रविदास के नेतृत्व में भाकपा(माले) के नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि देकर शहीदों को याद किया और वहां उपस्थित जनसमुदाय से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने तथा शहीदों के सपनों का भारत बनाने का आह्वान किया.

श्रद्धांजलि देने के बाद आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए का. गोपाल रविदास ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र की भाजपा सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है. यह हिन्दू राष्ट्र पुराने वर्णाश्रम व्यवस्था पर आधारित होगी जिसमें ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी तमाम सामाजिक बुराईयां शामिल होंगी. उनके हिंदू राष्ट्र के रास्ते में डाॅ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान सबसे बड़ी रूकावट है. इसीलिए वे इस संविधान को खत्म करने पर अमादा हैं. हमारे पूर्वजों ने बहुत बलिदान देकर यह संविधान हासिल किया. दस संविधान की वजह से सबको बराबरी और आजादी मिली. इस आजादी को मिटाने वाले मनुवादियों को आनेवाले लोकसभा चुनाव 2024 में  सबक सिखाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि खून-पसीना बहा कर जिन बेटियों ने खेल जगत में कई अंतरराष्ट्रीय पदक लाकर देश का मान बढ़ाया, उनका यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इसके पीछे मनुवादी विचार वाले यह भाजपाई सरकार ही है. हमारे संविधान ने महिलाओं को समानता दी है लेकिन ये मनुवादी महिलाओं को घरों में कैद कर देना चाहते हैं. भाजपा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के झूठे नारे से जनता को भरमाती है और बलात्कारी को बचाती है, हम हर हाल में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और सचेत व एकजुट रह कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे, यह संकल्प ही शहीदों को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

घोरहुआं के शहीदों के पैतृक निवास पुनपुन प्रखंड के ग्राम डिहरी और धनरूआ प्रखंड के ग्राम मधुवन में भी सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने शिरकत कर भाजपा की सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में धूल चटाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में भाकपा(माले) के बिहार राज्य कमेटी सदस्य जयप्रकाश पासवान, कमलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद और विजय कुमार, मसौढ़ी प्रखंड सचिव राकेश कुमार, पुनपुन प्रखंड सचिव मोहन प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य विनेश चौधरी, नागेश्वर पासवान, धनरूआ प्रखंड सचिव अकलू पासवान, जिला कमेटी सदस्य और आरवाइए केजिला  अध्यक्ष साधूशरण प्रसाद, सत्यानंद कुमार, आनंदी पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य रिंकी देवी और मुखिया दीपक पासवान सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.