वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

6 जून 2023 को गोपालगंज (बिहार) के भोरे में उड़ीसा के बालासाोर रेल दुर्घटना मे मारे गए परिजनों को बीस-बीस लाख रू. तथा घायलों को दस लाख रूपया मुआवजा देने, उन सभी भूमिहीनों को जिनके पास बसने लायक जमीन नहीं है 5 डिस्मिल जमीन देने तथा सरकारी जमीन पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा देने, महिला पहलवानों के साथ यौन अत्याचार के अभियुक्त भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 600 रूपये करने तथा उनको साल मे दो सौ दिन काम देने, राशन कार्ड के लाभूकों को राशन देने, गरीबों का 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने , इंदिरा आवास और पासपोर्ट बनाने में रिष्वतखोरी पर रोक लगाने, मुख्य नहरों के साथ-साथ सभी नहरों की सफाई व अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, कैम्प लगाकर दाखिल-खारिज करने, बंद पड़े ट्यूबबेल की मरम्मत करने, आदि मांगों को लेकर भाकपा(माले) के बैनर तले भोरे प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव इंद्रजीत चैरसिया ने कहा भोरे पंचायत सहित कल्याणपुर, खदही इत्यादि पंचायतों मे स्वच्छ लोहिया मिशन के तहत सफाई मजदूरों की बहाली हुई हैं, लेकिन उनकी चार माह की मजदूरी बाकी है. सरकार को उनकी मजदूरी का तत्काल भुगतान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, मगर आज जब महिला पहलवानों के साथ भाजपा सांसद द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है तो है तो उस सांसद को गिरफ्तार करने के बजाय बलात्कारी को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी सरकार का ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा ढोंग है. इस ढोंगी मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा और उसे सत्ता से हटाना होगा.

कार्यक्रम को राज्य कमिटी सदस्य रवींद्र सिंह, जितेंद्र पासवान, जिला कमिटी सदस्य लाल बहादुर सिंह, प्रखंड सचिव सुभाष पटेल, मुखिया कमलेश प्रसाद, राघव प्रसाद, अर्जुन सिंह, इत्यादि ने भी सम्बोधित किया. अध्यक्षता प्रखण्ड कमिटी सदस्य बजरंग कुशवाहा ने की.