वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

विगत 4 जून 2023 को मुजफ्फरपुर (बिहार) के मुसहरी प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के बुध नगरा, मोमिनपुर, डुमरी, जगन्नाथ व मानिकपुर के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने हाथ में लाल झंडा थाम नारा लगाते हुए मार्च किया. वे ‘जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है’, ‘जिस जमीन पर हम बसे हैं, वहजमीन हमारी है’, ‘सभी प्रर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दो’, ‘बांध व सड़क  किनारे बसे तमाम विस्थापितों को पुनर्वास की व्यवस्था करो’, ‘प्रति महिना राशन-किरासन की गारंटी करो’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 50 हजार रुपया देना होगा’, ‘शराबबंदी के नाम पर फर्जी तरीके से गरीब-गुरबों को तंग-तबाह करना बंद करो’, ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’, ‘भाजपा भगाओ, संविधान बचाओ’, ‘बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व भगत सिंह के सपनों को भारत बनाओ’, ‘नया हाउसिंग कानून बनाआ’, ‘स्मार्ट मीटर वापस लो’, ‘फर्जी बिल बिजली बिल वापस लो’ तथा ‘200 यूनिट बिजली मुफ्त में देना होगा’ आदि नारे लगा रहे थे.

इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा की गई जिसे भाकपा(माले) के राज्य कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न साहनी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज देश खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है. संप्रदायिक फासीवादी भाजपा की सरकार डाॅ. अंबेडकर की संविधान को खत्म करने पर अमादा है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और बुलडोजर राज कायम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि गरीब भूमिहीनों पर बुलडोजर चलाने के खिलाफ भाकपा(माले) 25 मई से 25 जून तक गांव-गांव में पैदल यात्रा कर भाजपा के नापाक इरादों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी और 2024 में भाजपा की विदाई के लिए संपूर्ण विपक्ष की एकता को मजबूत करेगी. 15 जून को मुसहरी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंध्न के बैनर तले विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने कहा किमुसहरी प्रखंड समेत पूरे बिहार में सैकड़ो एकड़ सरकारी, सीलिंग से फाजिल और भूदान की जमीन पड़ी हुई है. बुध नगरा के 70-80 परिवारों को जमीन का पर्चा मिला हुआ है. लेकिन कब्जा नहीं मिला है. कई जगहों पर भूमिहीनों को कब्जा दिलाने के जगह पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है. ये मुकदमे फौरन वापस नहीं हुए तो आंदोलन तेज होगा. उन्होंने कहा कि मुसहरी अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचलाधिकारी भू माफियाओं के पक्ष में खड़े हैं. इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पैदल यात्रा का नेतृत्व भाकपा(माले) के प्रखंड कमेटी सदस्य का. विश्वनाथ ठाकुर, विमलेश मिश्रा, दिनेश रजक, चंदेश्वर पाठक, रामलखन राम, सुधा देवी, सीमा देवी, कृष्णा देवी, गीता देवी आदि दर्जनों लोग कर रहे थें.