वर्ष - 31
अंक - 51
17-12-2022

शराबबंदी के नाम पर निर्दाेष ग्रामीणों महिला को पुलिस द्वारा मारपीट करने रास्ता अवरुद्ध करने की आबकारी विभाग और मसौढ़ी थाना पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ विगत 10 दिसंबर 2022 को हासाडीह, मसौढ़ी (पटना जिला) के ग्रामीणों ने भाकपा(माले) के नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर विरोध किया और निर्दाेष नागरिकों की बेवजह धर-पकड़ किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए उनको अविलंब रिहा करने की मांग की.

ग्रामीणें ने कहा कि पुलिस जिस तरह से महिलाओं व नौजवानों तथा सड़क किनारे दूकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों के साथ मारपीट कर रही है, वह बर्बरता की सारी हदें पार कर गया है. भाकपा(माले) नेताओं ने नीतीश सरकार से यह मांग की है कि गरीबों-दलितों पर बर्बरता की घटनाओं को अबिलंब रोका जाना चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.

दिन भर जारी सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) के मसौढ़ी प्रखंड सचिव का. राकेश कुमार न कहा कि अगर पुलिसिया दमन नहीं रूका तो हमें और भी बड़े आंदोलन की दिशा में बढेंगे.