वर्ष - 31
अंक - 51
17-12-2022

गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त लूट, अधिकारियों के तानाशाही रवैये व बीते दिनों भाकपा(माले) नेता व जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी पर बीडीओ के द्वारा झूठा मुकदमा लादने के खिलाफ 14 दिसंबर 2022 को देवरी बाजार में जन आक्रोश मार्च निकाल कर प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया गया. इसमें बगोदर विधायक का. विनोद कुमार सिंह और धनवार के पूर्व विधायक का. राजकुमार यादव भी शामिल हुए.

सभा को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि सुखाड़ क्षेत्र देवरी में निर्वाचित जनप्रतिनिधि का. उस्मान अंसारी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत डोभा निर्माण को लेकर देवरी बीडीओ से बात करने गए थे. इसी बात पर देवरी बीडीओ ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा कर उन पर मुकदमा दायर कर दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बावजूद जिले के 350 गांवो में संपर्क सड़क नहीं हैं. चार माह से ग्रीन कार्डधारियों को राशन नहीं मिला है, उन्होंने अन्य राज्यों के तरह ही झारखंड के मनरेगा मजदूरों को भी सम्मान जनक मजदूरी देने की मांग करते हुए ऐसे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.

राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि आज पूरे जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. पदाधिकारियों के द्वारा आम जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है. भाकपा(माले) कार्यकर्ता जब जन सवालों को उठाते हैं तो पदाधिकारियों के द्वारा फर्जी मुकदमा लाद कर उन्हें डराया-धमकाया जाता है. किंतु हम डरने वाले नहीं हैं. यदि भाकपा(माले) नेता का. उस्मान अंसारी पर लादे गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जमुआ समेत जिले भर के प्रखंडो में पांच लाख रूपये तक कीे मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति के लिए अधिकारियों के द्वारा 15-20 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ विधायक केदार हाजरा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से राशन और किरासन तेल नहीं मिलने, जमीन का ऑनलाइन जमाबन्दी, और म्यूटेशन कार्य नहीं होने और अपराधियों व पुलिस के बढ़ते जुल्म और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव व संचालन कुलदीप राय ने किया. मौके पर भाकपा(माले) नेता अशोक पासवान, सीताराम सिंह, जयंती चौधरी, असगर अली, किशुन यादव समेत हजारों  लोग उपस्थित थे.