वर्ष - 31
अंक - 40
01-10-2022

एक झूठे मुकदमे के बहाने पिछले दिनों बिहार के दरभंगा स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय पर छापेमारी करने गई बहादुरपुर थाना पुलिस के के खिलाफ विगत 25 सितंबर 2022 को पूरे जिले में प्रतिवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव व वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि भूमि विवाद में दर्ज झूठे मुकदमे के बहाने पुलिस ने भाकपा(माले) जिला कार्यालय पर दिन दहाड़े छापेमारी किया और कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. उनके प्रति अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर अपने स्तर से सुपरविजन कर झूठे मुकदमे की जांच पड़ताल कर खत्म करने की मांग की गयी थी लेकिन डीएसपी के झूठे सुपरविजन को सत्य करार देते हुए चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की एक लड़की की हत्या बहादुरपुर थाना क्षेत्रा के भैरोपट्टी में कर दी गई. पुरखोपट्टी में भी दो सहेलियों की हत्या हो गई. लेकिन आज तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. लेकिन एक झूठे मुकदमे में भाकपा(माले) जिला कार्यालय में छापेमारी की गयी. इससे साफ लग रहा है कि पुलिस हत्यारों व अपराधियों को बचाने में लगी हुई है.

उन्होंने बहादुरपुर थाना कांड संख्या 98/2022, 100/2022 को खत्म करने, भाकपा(माले) जिला कार्यालय में छापेमारी करने व नेताओं के साथ अपशब्द बोलने वाले पुलिस अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की.