चर्चित श्वाति हत्याकांड की उच्चस्तरीय एसआईटी जांच कराने, सभी नामजद अभियुक्तों व संलग्न अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने तथा उजियारपुर थाना प्रीारी को बर्खास्त करने की मांग पर विगत 28 सितंबर 2022 को समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में सातनपुर चौक पर भाकपा(माले) व ऐपवा के बैनरतले विरोध सभा आयोजित हुई.
भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाकपा(माले) नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी के लिए यहां के थाना प्रभारी जिम्मेवार हैं. उनके द्वारा शराब के अवैध कारोबार को संरक्षण देने से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. वे श्वाति गैंगरेप और हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों को बचाने की नीयत से साक्ष्य मिटाने में लगे हैं. इस कांड का मुख्य अभियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता है जिसे क्षेत्रीय सांसद नित्यानंद राय का संरक्षण है. जिला पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले का जांच एसआईटी से करा कर श्वाति को न्याय दिलाने की गारंटी करनी चाहिए.
गंगा प्रसाद पासवान ने श्वाति को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रखंड में एक सप्ताह तक उजियारपुर थाना प्रभारी का पुतला फूंकने व सभा करने की घोषणा की. विरोध सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर पोद्दार, ऐपवा की प्रखंड अध्यक्ष और भगवानपुर कमला पंचायत के मुखिया फिरोजा बेगम, भाकपा(माले) प्रखंड कमेटी सदस्य शंकर प्रसाद यादव, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, राजकुमार चौरसिया, मो. कमालउद्दीन, आदि समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. अन्त में, उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने उजियारपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार का पुतला दहन करते हुए श्वाति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष को जारी रखने आगामी 9 अक्टूबर को थाना प्रभारी का घेराव करने का संकल्प लिया.